संविधान को मजबूत करें देशवासी, हम हर त्याग के लिए तैयार: मुलायम सिंह

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

समाजवादी पार्टी (एसपी) के संस्थापक और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को सभी देशवासियों से संविधान को मजबूत करने का आह्वान करते हुए कहा कि देश की रक्षा और सम्मान के लिए ‘हम हर त्याग करने को तैयार हैं.’

मुलायम ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर एसपी राज्य मुख्यालय पर आयोजित समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दिन हमारे देश का संविधान लागू हुआ था, जिसके अनुसार हम आज चल रहे हैं.

उन्होंने देशवासियों का आह्वान करते हुए कहा,

“अपने संविधान को और मजबूत करने के लिए काम करें और देश की रक्षा और सम्मान के लिए हम हर तरह का त्याग करने के लिए तैयार हैं.”

मुलायम सिंह यादव

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पूर्व रक्षा मंत्री ने देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि इस देश के नौजवानों ने त्याग किया और देश के लिए शहीद हुए, ऐसा इतिहास दुनिया में और कहीं नहीं मिलता.

एसपी संस्थापक ने एसपी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे शहीदों के परिवारों के साथ खड़े हों और हर मुश्किल वक्त में उनकी मदद करें.

ADVERTISEMENT

मुलायम ने यह भी कहा, “एसपी कार्यकर्ता किसानों और मजदूरों के साथ खड़े हों. जहां कहीं मेरी जरूरत हो तो मुझे चिट्ठी लिख दें. हम आपकी हर तरह से सहायता करेंगे.”

पूर्व रक्षा मंत्री ने कहा, “जो उम्मीद करते हैं, जो हम पर विश्वास करते हैं, हम उनके विश्वास को पूरे का पूरा कायम रखेंगे. कहीं कोई दिक्कत हो तो हम को पत्र लिख देना.”

UP चुनाव: SP ने जारी की अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मुलायम समेत 30 नाम शामिल

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT