पेट्रोल-डीजल के दाम जीरो कर दे BJP सरकार, तो भी जनता उसे चुनाव में जीरो कर देगी: अखिलेश

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार जारी है. इस बीच, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर एक गाना शेयर करते हुए बीजेपी सरकार पर तंज कसा है.

उन्होंने ट्वीट कर कहा, “7 साल में पेट्रोल-डीजल के दाम 200% बढ़ाकर 10% घटाने वाली बीजेपी सरकार का झूठा खेल जनता समझ गई है. अब बीजेपी सरकार का ये तर्क कहां गया कि पेट्रोल-डीजल के दाम पर उसका कोई नियंत्रण नहीं है. बीजेपी सरकार पेट्रोल-डीजल के दाम जीरो भी कर दे तो भी जनता इन्हें चुनाव में जीरो कर देगी.”

डीजल-पेट्रोल के दाम में इतनी बड़ी कटौती कभी नहीं हुई: सीएम योगी

इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 6 नवंबर को औरैया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “डीजल-पेट्रोल पर हमने कटौती करते हुए 12 रुपये कम किए. इससे पहले इतनी बड़ी कटौती कभी नहीं हुई. डीजल और पेट्रोल में 12 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है, ताकि आम लोगों को महंगाई से राहत मिल सके.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बता दें कि केंद्र सरकार की तरफ से पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: पांच रुपये और 10 रुपये की कटौती करने के बाद बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने मूल्य वर्धित कर (वैट) में भी कटौती की घोषणा की थी. उत्तर प्रदेश सरकार ने वैट में पेट्रोल पर सात रुपये और डीजल पर दो रुपये की कटौती की है.

जेल में माफियाओं से मिल रहे विपक्ष के लोग, राजनीति में अपराधीकरण को रोकना होगा: CM योगी

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT