सपा ने मणेन्द्र मिश्रा ‘मशाल’ को समाजवादी शिक्षक सभा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया

यूपी तक

ADVERTISEMENT

सपा ने मणेन्द्र मिश्रा 'मशाल' को समाजवादी शिक्षक सभा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया
सपा ने मणेन्द्र मिश्रा 'मशाल' को समाजवादी शिक्षक सभा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया
social share
google news

UP news: समाजवादी पार्टी (सपा) में 2024 के चुनावों को देखते हुए संगठन को विस्तार देने की कवायद लगातार जारी है. इसी क्रम में सपा ने समाजवादी शिक्षक सभा में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रूप में मणेन्द्र मिश्रा ‘मशाल’का नाम मनोनीत किया है. मणेन्द्र मिश्रा समाजवादी अध्ययन केंद्र के संस्थापक हैं और वह यश भारती सम्मान से भी सम्मानित हो चुके हैं.

फिलहाल समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व कुलपति प्रो बी पांडेय हैं. मणेंद्र मिश्रा सिद्धार्थनगर की शोहरतगढ़ तहसीन के पलिया निधि के रहने वाले हैं. वह इलाहाबाद विश्वविद्यालय के एंथ्रोपोलॉजी विभाग में अतिथि प्रवक्ता रहे हैं. मेघालय की खासी जनजाति पर किए गए शोधकार्य के लिए मणेंद्र को इंग्लैंड के मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी और डेनमार्क के आरहुस यूनिवर्सिटी में व्याख्यान के लिए भी बुलाया जा चुका है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मणेंद्र ने शिलॉन्ग के नेहू यूनिवर्सिटी में पूर्व कुलपति प्रो सत्य मित्र दूबे के साथ पूर्वोत्तर आधारित विषयों पर शोध भी किया है. इसके अलावा वह जेएनयू के सोशल मेडिसिन एंड कम्युनिटी हेल्थ विभाग के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत स्वास्थ्य पैरामीटर के मानवशास्त्रीय प्रभाव और झारखंड के सिद्धू कान्हू मुर्मू यूनिवर्सिटी में आईसीपीआर के तहत रेणु के मैला आंचल पर क्षेत्र कार्य कर चुके हैं.

मणेंद्र मिश्रा ने भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) से पत्रकारिता कर रखी है. इसके अलावा वह विधि स्नातक होने के साथ मानवाधिकार और जर्मन भाषा में डिप्लोमा भी हासिल कर चुके हैं. अबतक मणेंद्र मिश्रा की 16 किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं.

ADVERTISEMENT

इसके अलावा सपा ने समाजवादी शिक्षक सभा में प्रोफेसर आफताब आलम को प्रदेश प्रभारी उच्च शिक्षा, डॉ0 अभिषेक श्रीवास्तव को प्रदेश प्रभारी बेसिक शिक्षा और डॉक्टर राहुल यादव को नई दिल्ली का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT