SP की अपील- ‘हाथरस की बेटी के स्मृति दिवस’ पर जलाएं दीप, BJP पर साधा निशाना
हाथरस में पिछले साल एक दलित युवती से हुए कथित सामूहिक दुष्कर्म और इलाज के दौरान उसकी मौत को लेकर समाजवादी पार्टी (एसपी) ने मंगलवार…
ADVERTISEMENT
हाथरस में पिछले साल एक दलित युवती से हुए कथित सामूहिक दुष्कर्म और इलाज के दौरान उसकी मौत को लेकर समाजवादी पार्टी (एसपी) ने मंगलवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को ‘दलितों और महिलाओं पर अत्याचार’ याद दिलाने के लिए प्रदेश भर में दीप जलाने का आह्वान किया है. वहीं, बीजेपी ने दावा किया है कि प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित हैं और कानून का राज है.
एसपी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा है, ”आज, ‘हाथरस की बेटी के स्मृति दिवस’ पर सभी प्रदेशवासियों, एसपी और सहयोगी दलों से अपील है कि जिस तरह दुष्कर्म पीड़िता के शव को कुकृत्य करते हुए पेट्रोल डालकर आधी रात को परिवार की अनुपस्थिति में जला दिया गया था, उसके विरोध में दीप जलाकर बीजेपी का दलितों, महिलाओं पर अत्याचार याद दिलाएं.”
इससे पहले एसपी अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीते गुरुवार को हर महीने की 30 तारीख को ”हाथरस की बेटी का स्मृति दिवस मनाकर राज्य की बीजेपी सरकार का दलित और महिला विरोधी चेहरा” बेनकाब करने का आह्वान किया था.
बता दें कि हाथरस के एक गांव में पिछले साल 14 सितंबर को 19 साल की युवती से चार लोगों ने कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया था. उसकी हालत बिगड़ने के बाद, उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल भेज दिया गया, जहां घटना के एक पखवाड़े बाद उसकी मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
युवती का 30 सितंबर 2020 को कथित तौर पर पुलिस द्वारा जबरन अंतिम संस्कार किया गया था. परिवार और स्थानीय ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस ने जबरन शव को उठा लिया और आधी रात को उसका अंतिम संस्कार कर दिया.
इस बीच, बीजेपी की उत्तर प्रदेश इकाई ने एक वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया है, ” प्रदेश में महिलाएं हैं सुरक्षित, कानून का राज है.”
इस वीडियो में एक बुजुर्ग महिला यह कहते सुनी जा सकती हैं कि ‘‘मोदी और योगी ने ऐसा कर दिया कि अब महिलाएं और लड़कियां सब सुरक्षित हैं और गुंडे तड़फड़ा (बेचैन हो) रहे हैं. मोदी-योगी जैसी अच्छी सरकार न कभी आई और न आएगी.” महिला ने आरोप लगाया कि एसपी की सरकार में माहौल बहुत खराब था.
ADVERTISEMENT
अचानक राजा भैया को पहचानने से क्यों इनकार करने लगे अखिलेश? इसके पीछे छिपा है सियासी संदेश
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT