राहुल-प्रियंका के अमेठी दौरे पर स्मृति ईरानी का तंज- ‘बाहर से लोगों को लाना पड़ा’
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के अमेठी में कांग्रेस नेताओं- राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की पदयात्रा के लिए उन पर…
ADVERTISEMENT
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के अमेठी में कांग्रेस नेताओं- राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की पदयात्रा के लिए उन पर कटाक्ष किया और कहा कि कांग्रेस नेताओं को लखनऊ और छत्तीसगढ़ से लोगों को जुटाना पड़ा, जो अमेठी से उनके संबंध के बारे में काफी कुछ बयां करता है.
बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल और उनकी बहन प्रियंका ने अमेठी में जगदीशपुर से हरिमऊ गांव तक पैदल मार्च निकाला, जहां पहुंचकर राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित किया. वे नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ आयोजित जन जागरण अभियान “भाजपा भगाओ, महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा पदयात्रा” में हिस्सा ले रहे थे.
गौरतलब है कि राहुल गांधी 15 साल तक अमेठी से सांसद रह चुके हैं. वह 2019 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी की स्मृति ईरानी से 55,120 मतों से हारने के बाद दूसरी बार अमेठी के दौरे पर पहुंचे. अमेठी नेहरू-गांधी परिवार का गढ़ हुआ करता था.
अमेठी की सांसद ईरानी से जब शनिवार को पदयात्रा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ”आज भाई-बहन अमेठी में थे. उन्हें लखनऊ, संत कबीर नगर और छत्तीसगढ़ से भीड़ लानी पड़ी…किसी को आज बहुत मेहनत करनी पड़ी है.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा, ”तथ्य यह है कि आप (नेहरू-गांधी परिवार) 50 वर्षों से एक निर्वाचन क्षेत्र के प्रतिनिधि थे, लेकिन अब हालत यह हो गई है कि आपको लखनऊ से 50 लोगों को अमेठी लाना पड़ा. यह मेरे निर्वाचन क्षेत्र से उनके संबंध के बारे में बहुत कुछ बताता है.”
अमेठी से रिश्ते की बात कहने वालों ने संसद में नहीं उठाए उसके मुद्दे: स्मृति ईरानी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT