UP चुनाव: योगेंद्र यादव बोले- ‘SKM ने किसानों से अपील की है कि BJP को सजा दें’

भाषा

ADVERTISEMENT

uptak
uptak
social share
google news

स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव के मुताबिक, संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने उत्तर प्रदेश के किसानों से अपील की है कि ‘उनकी मांगों को पूरा न कर उनसे छल करने के लिए आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को सजा दें.’

यादव ने कहा कि एसकेएम की अपील का 55 किसान संगठनों ने समर्थन किया है. हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि मोर्चा का चुनावों में किसी पार्टी के लिए वोट मांगने से कोई लेना-देना नहीं है.

नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का नेतृत्व करने वाले एसकेएम ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर समिति बनाने और किसानों के खिलाफ मामले वापस लेने सहित उनकी बाकी मांगें अभी भी अधूरी हैं.

यादव ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘एसकेएम ने उत्तर प्रदेश के किसानों से अपील की है कि किसानों से छल करने के लिए आगामी चुनावों में भाजपा को दंडित करें. सरकार ने उनकी मांगें पूरी नहीं की हैं. एमएसपी के लिए अभी तक न तो समिति गठित की गई है और न ही किसानों के खिलाफ मामले वापस लिए गए हैं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम मेरठ, कानपुर, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर और लखनऊ सहित नौ स्थानों पर आगामी दिनों में संवाददाता सम्मेलन आयोजित करेंगे. पूरे उत्तर प्रदेश में हमारी अपील वाले पर्चे वितरित किए जाएंगे. एसकेएम का किसी पार्टी के लिए वोट मांगने से कोई लेना-देना नहीं है. मोर्चा गैर राजनीतिक था और रहेगा.’’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

UP चुनाव: राकेश टिकैत बोले- ‘ढाई महीने के प्रवास पर है जिन्ना का भूत’

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT