BSP के 6 और BJP के एक विधायक SP में शामिल, अखिलेश ने कसा तंज- मेरा परिवार, भागता परिवार
यूपी के आगामी विधानसभा चुनावों में वापसी के लिए पूरी ताकत झोंक रही समाजवदी पार्टी ने शनिवार को बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) और भारतीय जनता…
ADVERTISEMENT
यूपी के आगामी विधानसभा चुनावों में वापसी के लिए पूरी ताकत झोंक रही समाजवदी पार्टी ने शनिवार को बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) दोनों में ही तोड़फोड़ मचाई. एसपी मुखिया अखिलेश यादव ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीएसपी के 6 और बीजेपी के एक विधायक को एसपी में शामिल करवाया. इसके साथ अखिलेश ने बीजेपी के नए चुनावी नारे और योगी सरकार पर तंज भी कसे.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बीएसपी से असलम राइनी ( भिनगा, श्रावस्ती विधायक), असलम अली चौधरी (ढोलाना-हापुड़), मुजतबा सिद्दीकी (प्रतापपुर-प्रयागराज), हाकिम लाल बिंद (हांडिया-प्रयागराज), हरगोविंद भार्गव (सिधौली-सीतापुर) और सुषमा पटेल (मुंगरा बादशाहपुर) एसपी में शामिल हुईं. इसी तरह सीतापुर से बीजेपी विधायक राकेश राठौर ने भी एसपी का दामन थाम लिया.
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 30, 2021
‘बीजेपी को नारा बदलने की जरूरत पड़ जाएगी’
आपको बता दें कि शुक्रवार, 29 अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यूपी में बीजेपी के नए सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया था. इस दौरान बीजेपी की तरफ से मेरा परिवार, भाजपा परिवार नारा दिया गया. अखिलेश ने इस नारे पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसा ही रहा तो बीजेपी को नारा बदलकर ‘मेरा परिवार भागता परिवार’ करने की नौबत आ जाएगी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि उम्मीद है कि इस बार मुख्यमंत्री आवास की ठीक से सफाई होगी और धुएं के निशान मिटाए जाएंगे. अखिलेश ने महंगाई और किसानों से जुड़े मुद्दों को लेकर योगी सरकार को खूब घेरा. अखिलेश ने सवाल करते हुए पूछा कि किसानों और खेती के लिए बीजेपी सरकार ने कौन सा अच्छा काम किया है, इसे उन्हें बताना चाहिए.
उन्होंने बुंदेलखंड के हालिया किसानों से जुड़े मुद्दों के संदर्भ में कहा कि बुंदेलखंड के लोगों ने सबसे ज्यादा बीजेपी पर भरोसा किया, लेकिन उन्हें न पानी मिला और न ही कुछ और. एसपी सुप्रीमो ने टेबलेट नहीं बांटने का मुद्दा एक बार फिर से उठाया. वहीं, अखिलेश ने कहा कि ‘आज यूपी में वही मेट्रो बन रही जो समाजवादी सरकार में बनाने की कार्ययोजना बनी थी. बीजेपी बताए कौन सा 4 लेन बनाकर जिला मुख्यालय से जोड़ा गया है. कानपुर की पांडु नदी कितनी साफ हो गई, आगरा मथुरा में यमुना कितनी साफ हो गई.’
कांग्रेस पर भी लगे हाथ साधा निशाना
अखिलेश यादव ने अपने सियासी हमलों में इस बार कांग्रेस को भी नहीं बख्शा. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस और बीजेपी के बारे में समाजवादियों का यही मानना है कि जो कांग्रेस है वही बीजेपी है, जो बीजेपी है वही कांग्रेस है.’
ADVERTISEMENT
प्रियंका गांधी के ‘कायर’ तंज का अखिलेश ने दिया जवाब, कहा- यही नेता BJP को हराएंगे
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT