योगी आदित्यनाथ के नाम उनकी बहन ने दिया खास संदेश, ‘दूसरे नाम’ पर भी बोलीं

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

योगी आदित्यनाथ एक बार फिर यूपी के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. इस बीच उत्तराखंड के पौड़ी जिले में उनके पैतृक गांव पंचूर के घर में भी जश्न का माहौल है.

योगी की बहन बहुत खुश हैं क्योंकि उनके भाई लगातार दूसरी बार यूपी के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं.

बहन शशि ने हमसे खास बातचीत में कहा कि वह पहले तो उत्तर प्रदेश की जनता को धन्यवाद देती हैं जिन्होंने लगातार दूसरी बार बीजेपी को प्रचंड बहुमत दिया. शशि को आशा है कि उनके भाई (योगी आदित्यनाथ) इसी तरह से लोगों की सेवा करेंगे.

योगी के ‘दूसरे नाम’ पर उनकी बहन ने हंसते हुए कहा कि उनका दूसरा नाम ‘बुल्डोजर बाबा’ है क्योंकि यूपी में बुलडोजर की जरूरत है.

बहन शशि ने गढ़वाली भाषा में योगी आदित्यनाथ से एक अनुरोध करते हुए कहा कि एक बार वह घर आएं और मां से लेकर बहन-भाइयों से मिलें, उसके बाद यूपी राज्य का काम संभाले.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

शशि ने यूपी की जनता से लेकर विपक्ष तक से योगी का साथ निभाने की अपील की है.

योगी आदित्यनाथ की मां बीमारी के कारण ज्यादा नहीं बोल पाईं, मगर उन्होंने गढ़वाली भाषा में कहा कि वह बेहद खुश हैं.

(रिपोर्ट- दिलीप सिंह)

ADVERTISEMENT

योगी आदित्यनाथ के साथ कितने मंत्री ले सकते हैं शपथ? इन नामों पर चर्चा तेज

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT