‘कमल की लहलहाती फसल अब खतरे में है’ – शिवपाल यादव ने केशव मौर्य को दिया ये जवाब

यूपी तक

ADVERTISEMENT

शिवपाल यादव बोले- 'जब भी चुनाव आता है भाजपा षड्यंत्र कर दंगे कराती है'
शिवपाल यादव बोले- 'जब भी चुनाव आता है भाजपा षड्यंत्र कर दंगे कराती है'
social share
google news

Uttar Pradesh News: शिवापाल यादव की पार्टी प्रसपा के जब से सपा में विलय हुआ है तब से वह भाजपा के खिलाफ खुलकर बैटिंग करने लगे हैं. मुलायम सिंह यादव के देहांत और मैनपुरी उपचुनाव के समय एक साथ आए चाचा-भतीजे ने भाजपा विशेषकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है. वहीं एक बार फिर शिवपाल यादव ने केशव प्रसाद मौर्य पर बड़ा पलटवार किया है.

 शिवपाल यादव ने किया पलटवार

शिवपाल यादव ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बायन पर पलटवार करते हुए ट्वीट किया कि, ‘सरकार को सपा ने ही सिराथू से निपटाने का कार्य किया है, यकीनन कमल की लहलहाती फसल का आने वाला कल खतरे में है. आप अपने भविष्य की चिंता करें सरकार,क्योंकि सिराथू का जो किस्सा है, उसमें साइकिल का ही हिस्सा है.’

केशव प्रसाद मौर्य ने सपा पर साधा था निशाना

बता दें कि शिवपाल यादव ने अपने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी पोस्ट किय है. इस वीडियो में केशव प्रसाद मौर्य को यह कहते सुना जा सकते है कि, ‘समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी बन चुकी है. उनका कोई भरोसा नहीं है, उनके साथ जो जाएगा वो भी डूबेगा. इसलिए लोग उनका साथ छोड़ते जा रहे हैं’ शिवपाल यादव ने केशव प्रसाद के इसी बयान पर पलटवार किया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इससे पहले आगरा पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य ने सपा पर हमला करते हुए कहा था कि, ‘सपा माने गुंडा समर्थक, अपराधी समर्थक, दंगाई समर्थक, माफिया समर्थक, जमीन पर कब्जा करने वालों के समर्थक. केशव मौर्य ने कहा कि सपा मतलब राजनीतिक दल नहीं है.’

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT