अखिलेश के साथ मंच पर आकर राजभर बोले- ‘योगी जी सत्ता से उतारने की हैसियत रखता हूं’

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के 19वें स्थापना दिवस पर 27 अक्टूबर को मऊ में आयोजित ‘वंचित, पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक भागीदारी महापंचायत’ में समाजवादी पार्टी (एसपी) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनता को संबोधित किया. इस दौरान एसबीएसपी चीफ ओम प्रकाश राजभर भी मौजूद रहे.

एसबीएसपी के साथ गठबंधन को लेकर अखिलेश ने कहा, ”ओम प्रकाश राजभर इस बात को अच्छे से जानते होंगे कि जब पीला और लाल एक हो गया तो दिल्ली और लखनऊ में लाल-पीला कौन हो रहा है.”

इसके अलावा उन्होंने कहा, ”जिस समय पूर्वांचल जाग जाता है, जिस समय पूर्वांचल के लोग चल देते हैं, तब निश्चित हो जाता है कि इतिहास बदलेगा.”

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को निशाने पर लेते हुए अखिलेश ने कहा, ”हमें महसूस हो गया है कि झूठ बोलने वालों की कोई साजिश अब दलितों-पिछड़ों के बीच चलने वाली नहीं है.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

एसपी अध्यक्ष ने कहा,

  • ”आज जब हालात देखते हैं उत्तर प्रदेश के…तो बताओ कहां पहुंच गया उत्तर प्रदेश… अभी मैं सुन रहा था कि कोई कह रहा था कि कुछ पाबंदी लग जाएगी, लेकिन बताओ धुएं पर पाबंदी कब लगेगी. जो धुएं में रहते हैं, वो क्या समझेंगे गरीबी को.”

ADVERTISEMENT

  • ”अभी जो मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन हुआ, 9 मेडिकल कॉलेज खोलने का वादा किया… पर्दा लगाकर उद्घाटन कर दिया, लेकिन जब पर्दे के अंदर देखा तो सब के सब मेडिकल कॉलेज खोखले थे, उनके अंदर, न डॉक्टर, न दवाई का इंतजाम, न बिस्तर, केवल गरीबों को धोखा देने का काम कर रहे हैं.”

  • केंद्र और उत्तर प्रदेश की सरकारों को निशाने पर लेते हुए अखिलेश ने कहा, ”अजीब सरकारें हैं, कैसी सरकारें हैं बताइए आप, दिल्ली वाले लखनऊ के लिए झूठ बोल रहे हैं और लखनऊ वाले दिल्ली के लिए झूठ बोल रहे हैं. जिन्हें गरीब की मदद करनी थी, वो गरीब की मदद नहीं कर पाए.”

    ADVERTISEMENT

    अखिलेश ने कहा कि महंगाई के कारण गरीबों को आत्महत्या करनी पड़ रही है. इसके साथ ही उन्होंने किसानों के मुद्दे पर भी जोर दिया. एसपी अध्यक्ष ने कहा, ”बीजेपी ने वादा किया था कि किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी, कौन सी फसल की आय दोगुनी हो गई? बताएं हमें. लागत बढ़ती चली जा रही है, आय दोगुनी नहीं हुई, लेकिन महंगाई दोगुनी हो गई.”

    लखीमपुर खीरी हिंसा मामले की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा, ”जब किसान अपना हक मांगने निकला तो किसानों के ऊपर जीप चढ़ा दी, उन टायरों से किसानों को कुचल दिया. दुनिया में कहीं ऐसा होता हो तो बता दो.”

    केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों को लेकर अखिलेश ने कहा, ”किसान भाइयो, सोचो अगर तीन कानून लागू हो गए तो आप अपने खेत में मजदूर हो जाओगे. जिनसे आपका कॉन्ट्रैक्ट हो जाएगा, वो तय करेंगे कि खेती कौन सी करनी है. ये कानून देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने वाले कानून हैं… किसानों के खेतों को छीनने की साजिश हो रही है. 600 से ज्यादा किसान मारे जा चुके हैं, लेकिन बीजेपी वाले उन किसानों को याद भी नहीं कर रहे.”

    ‘महापंचायत’ में ओम प्रकाश राजभर ने क्या कहा?

    एसबीएसपी चीफ ओम प्रकाश राजभर ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर कहा, ”घबराओ नहीं योगी जी, अगर सत्ता पर बिठाना जानता हूं तो सत्ता से उतारने की भी हैसियत ओम प्रकाश राजभर की है.”

    इसके अलावा राजभर ने कहा, ”बीजेपी में जितने भी पिछड़े समाज के नेता हैं, ये सब के सब लोडर हैं, ये योगी-मोदी के जूते पॉलिश करते हैं.”

    क्या UP में अधूरे मेडिकल कॉलेजों का हुआ उद्घाटन? 7 जिलों के रिएलिटी चेक से जानिए पूरा सच

      follow whatsapp

      ADVERTISEMENT