आजमगढ़ में धर्मेंद्र यादव के कार्यक्रम में भिड़े सपा के यादव और मुस्लिम नेता? MLA नफीस ये बोले
आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी के नेता धर्मेंद्र यादव के कार्यक्रम में यादव और मुस्लिम नेताओं के बीच विवाद हुआ. MLA नफीस अहमद ने मुसलमानों के अधिकारों की बात उठाई.
ADVERTISEMENT
Azamgarh News: आजमगढ़ के नेहरू हॉल में गजब ही नजारा देखने को मिला. दरअसल, यहां बुधवार को समाजवादी पार्टी द्वारा 'संविधान मान स्तंभ' कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि सांसद धर्मेंद्र यादव थे. कार्यक्रम के दौरान जब गोपालपुर के विधायक नफीस अहमद माइक पर बोलने आए, तो मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र के एक सपा नेता ने यह कहते हुए उन्हें रोक दिया कि वे केवल धर्मेंद्र यादव की बात सुनने आए हैं. इस पर विधायक नफीस अहमद ने कहा कि मुसलमानों को भी बोलने का अधिकार है, लेकिन उनके अधिकारों को दबाया जा रहा है. इस बयान के बाद, नफीस अहमद के समर्थकों ने विरोध करने वाले सपा नेता को नेहरू हॉल से बाहर कर दिया, जिसके चलते मारपीट शुरू हो गई.
सपा नेताओं ने पत्रकार को दी धमकी?
मारपीट को बढ़ता देख, सपा विधायक डॉ. संग्राम यादव ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने की कोशिश की. हालांकि, कार्यक्रम के बाद जब विधायक नफीस अहमद से घटना के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने ऐसी किसी भी घटना से इनकार किया. इस पूरे घटनाक्रम को एक पत्रकार ने अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिया था, जिसे देखते ही सपा समर्थक उसपर टूट पड़े. पत्रकार संदीप श्रीवास्तव का आरोप है कि सपा पदाधिकारियों ने उनका कॉलर पकड़कर मोबाइल छीन लिया और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी.
पीड़ित पत्रकार संदीप श्रीवास्तव ने शहर कोतवाली में समाजवादी पार्टी से जुड़े दो पदाधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. घटना से माहौल तनावपूर्ण हो गया और पार्टी के भीतर आंतरिक कलह सामने आई है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT