अयोध्या में खुदाई के दौरान मिली मूर्तियां, सपा MP बर्क बोले- वह मस्जिद थी और मस्जिद ही रहेगी
Up Politics: अयोध्या मंदिर ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने कुछ फोटो X पर पोस्ट की हैं. इन फोटो में उन प्राचीन मूर्तियों, खंडित शिलाओं…
ADVERTISEMENT
Up Politics: अयोध्या मंदिर ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने कुछ फोटो X पर पोस्ट की हैं. इन फोटो में उन प्राचीन मूर्तियों, खंडित शिलाओं और मंदिरों के स्तंभों को देखा जा सकता है, जो ASI टीम के सर्वे, मंदिर निर्माण के दौरान हुई खुदाई में निकली हैं. अब इसपर सियासत भी गरमा गई है, संभल से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party News) के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq News) ने इसको लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है.
मस्जिद थी और मस्जिद ही रहेगी- सपा सांसद बर्क
समाजवादी पार्टी से सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का कहना है कि चंपत राय कुछ भी कहे, लेकिन वहां मस्जिद थी और वह हमेशा मस्जिद ही रहेगी. सपा सांसद ने कहा, यह सरकार मस्जिदों के नाम पर 2024 में होने वाले चुनावों में हिंदू-मुस्लिम के बीच हालात पैदा कर रही है. चंपत राय चाहे जो कुछ भी कहते रहे, लेकिन वहां मस्जिद थी और मस्जिद ही रहेगी. मुसलमानकभी भी जबरदस्ती कब्जा करके या किसी इबादतगाह को तोड़कर मस्जिद नहीं बनता है.
मस्जिद जब भी बनती है खरीदी जमीन पर ही बनती है
सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि, हम इस बात पर यकीन करते हैं कि मुसलमान जो मस्जिद बनाता है उसके लिए वह किसी का मंदिर नहीं तोड़ता और ना ही किसी की जमीन पर कब्जा करके उसे बनाता है. अगर मुसलमान किसी की जमीन पर कब्जा करके मस्जिद बना भी दे तो उस पर नमाज नहीं होती. सपा सांसद ने आगे कहा कि इस समय जो कुछ भी दिखाया जा रहा है, हम तब वहां मौके पर मौजूद नहीं है. लेकिन इस रिपोर्ट में मुझे कोई सच्चाई दिखाई नहीं दे रही है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT