‘दिन पूरे हुए तुझे निपटा देंगे’, सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को मिली जान से मारने की धमकी

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP News: अक्सर अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चाओं में रहने वाले समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य एक बार फिर चर्चाओं में हैं. सपा नेता का दावा है कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है. इस संबंध में स्वामी प्रसाद मौर्य ने यूपी सरकार, यूपी पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. 

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के मुताबिक, उन्हें ये धमकी ट्वीट के माध्यम से दी गई है. इस संबंध में स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट भी किया है और सरकार से कार्रवाई की मांग की है. 

‘मेरी तस्वीर पर गले के सामने तलवार लटकाते हुए फोटो ट्वीट की गई’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया, “इंटरनेशनल भगवा रक्षक फोर्स जय श्री राम नामक ट्वीटर एकाउंट द्वारा 29 मई 2023, समय शाम 7:12 बजे को अपने ट्वीटर वाल पर लिखकर कि “एक महीने के अंदर तुझे निपटा देंगे” यह टैग करने के साथ मेरी तस्वीर पर गले के सामने तलवार लटकाते हुए फोटो ट्वीट की गई है, जो सीधे हत्या करने को इंगित करती है.”

स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया, “कृपया यूपी सरकार, यूपी पुलिस, लखनऊ पुलिस  उक्त प्रकरण की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुए प्रभारी कानूनी कार्रवाई  सुनिश्चित कराने का कष्ट करें.”

ADVERTISEMENT

पीएमओ और गृह मंत्रालय तक से कर डाली ये अपील

स्वामी प्रसाद मौर्य ने अगला ट्वीट करते हुए इस मामले को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय और पीएमओ तक से अपील कर डाली. उन्होंने ट्वीट किया, “कृपया केंद्रीय गृह मंत्रालय, प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) इस प्रकरण की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुए प्रभारी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित कराने की कृपा करें.”

ADVERTISEMENT

विवादित बयानों को लेकर रहते हैं चर्चाओं में

बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसपर यूपी की सियासत गर्मा गई थी. तभी से स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार ऐसे बयान देते हुए नजर आ रहे हैं, जिसपर विवाद लगातार सामने आ रहे हैं. 

हाल ही में स्वामी प्रसाद मौर्य ने नए संसद भवन में हुए सेंगोल कार्यक्रम को कराने वाले तमिलनाडु के साधुओं को कट्टरपंथी ब्राह्मण बताते हुए विवादित बयान दिया था, जिसको लेकर भी भाजपा ने स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ मौर्चा खुल दिया था.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT