अखिलेश ने BJP पर बोला हमला, कहा- ‘खीज मिटाने के लिए SP MLC पर पड़ा छापा’

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

समाजवादी पार्टी (एसपी) चीफ अखिलेश यादव ने 31 दिसंबर को कन्नौज में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके केंद्र और उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जमकर हमला बोला.

एसपी एमएलसी पुष्पराज जैन के ठिकानों पर हो रही छापेमारी के बीच उन्होंने कहा, ”ये भारतीय जनता पार्टी के लोग, नफरत की दुर्गंध फैलाने वाले, सौहार्द की सुगंध को कैसे पसंद करेंगे. ये लोग समाजवादी पार्टी को बदनाम करना तो चाहते ही हैं लेकिन दुख इस बात का है कि लखनऊ से लेकर दिल्ली वाले तक इस कन्नौज, जिसकी पहचान दुनिया में है, उसको बदनाम करने में लगे हैं.”

अखिलेश ने कहा, ”जिस जगह पहले छापा मारा इन्होंने उससे समाजवादी पार्टी का कोई रिश्ता नहीं है. पहली बार जिस पर छापा पड़ा उससे भारतीय जनता पार्टी के लोगों का संबंध है. भारतीय जनता पार्टी बताए कि इतने बड़े पैमाने पैसा कैसे निकला. भारतीय जनता पार्टी ने बताया कि नोटबंदी के बाद काला धन नहीं आएगा, नोटबंदी के बाद इस तरह का पैसा कोई इकट्ठा नहीं कर पाएगा. जीएसटी के समय दावा किया गया कि इससे व्यापार सरल हो जाएगा. इनकी बड़ी-बड़ी योजनाएं फेल हो गईं.”

एसपी चीफ ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा, ”ढूंढने गए थे समाजवादी इत्र बनाने वाले पुष्पराज जैन को, ढूंढ निकाला उन्होंने अपने ही सहयोगी, साथी, समर्थक पीयूष जैन को, और अपनी खीझ मिटाने के लिए, जो उनसे गलती हुई, उस गलती को समेटने के लिए अब छापा मारा है पुष्पराज जैन पर. इनके साथ-साथ कई और भी लपेटे में आ गए हैं क्योंकि भारतीय जनता पार्टी को दिखाना है कि हम निष्पक्ष हैं, हम एक जगह छापा नहीं मार रहे हैं.”

अखिलेश ने कन्नौज को लेकर कहा, ”कन्नौज की अपनी पहचान इत्र की रही है, कन्नौज इत्र के लिए राजधानी है, यह सुगंध की राजधानी है.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इसके आगे उन्होंने कहा,

  • ”BJP वालों ने काउ मिल्क प्लांट का सत्यानाश कर दिया है. इंजीनियरिंग कॉलेज जैसा बना था, वैसे का वैसा ही आज पड़ा हुआ है.”

ADVERTISEMENT

  • ”पैरामेडिकल यहां पर शुरू होना चाहिए था. लखनऊ में और जगह बड़े-बड़े शहरों में जिस तरह से बिल्डिंग में बनती है उस तरह का पैरामेडिकल है उसका काम भी ठप कर दिया.”

  • ”कार्डियोलॉजी का डिपार्टमेंट था वह ठप कर दिया. कैंसर का प्राइमरी इलाज हो जाए वह भी बंद कर दिया. मेडिकल कॉलेज में जो ऑक्सीजन प्लांट बनना था, लगना था, वह नहीं लगाया.”

  • ADVERTISEMENT

    अखिलेश ने कहा, ”भारतीय जनता पार्टी ने सब सत्यानाश कर दिया. कन्नौज में कोई भी विकास का काम बड़ा नहीं किया है. अगर कन्नौज में विकास का कोई बड़ा काम किया है तो कोई हमें बताएं?”

    समाजवादी पार्टी MLC पम्पी पर छापा, कंपनियों से कनेक्शन को लेकर सामने आई बड़ी जानकारी

      follow whatsapp

      ADVERTISEMENT