मोदी-योगी की तस्वीर पर SP बोली- ‘आएंगे तो अखिलेश ही’, कांग्रेस ने भी कसा तंज
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 21 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सोशल मीडिया पर अपनी जो तस्वीरें पोस्ट की हैं, वो…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 21 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सोशल मीडिया पर अपनी जो तस्वीरें पोस्ट की हैं, वो चर्चा का विषय बनी हुई हैं. इस बीच विपक्षी दलों की तरफ से इन तस्वीरों और सीएम योगी के सोशल मीडिया पोस्ट पर तंज कसा गया है.
बता दें कि सीएम योगी ने पीएम मोदी के साथ अपनी दो तस्वीरें पोस्ट कर लिखा, ”हम निकल पड़े हैं प्रण करके, अपना तन-मन अर्पण करके. जिद है एक सूर्य उगाना है, अंबर से ऊंचा जाना है, एक भारत नया बनाना है.”
हम निकल पड़े हैं प्रण करके
अपना तन-मन अर्पण करके
जिद है एक सूर्य उगाना है
अम्बर से ऊँचा जाना है
एक भारत नया बनाना है pic.twitter.com/0uH4JDdPJE— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 21, 2021
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ये तस्वीरें लखनऊ की हैं. दरअसल, पीएम मोदी 56वें डीजीपी/आईजीपी सम्मेलन में भाग लेने के लिए दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचे हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
विपक्ष का तंज
सीएम योगी के सोशल मीडिया पोस्ट के बाद समाजवादी पार्टी (एसपी) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा है, ”दुनिया की खातिर, सियासत में कभी यूं भी करना पड़ता है. बेमन से कंधे पर रख हाथ, कुछ कदम संग चलना पड़ता है.”
वहीं, एसपी प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा, ”दो दिवसीय दौरे पर आए प्रधानमंत्री ने जब समाजवादी काम देखा तो उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को बताया कि देखो कि अब तुमसे ना हो पाएगा, आएंगे तो अखिलेश ही.”
ADVERTISEMENT
इसके अलावा कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने कहा है, ”आप निकल पड़े हैं या आपको निकाला जा रहा है योगी जी, यह तो बीजेपी, नरेंद्र मोदी जी और समय ही बताएगा. सच यह है उत्तर प्रदेश की जो हालत आपने कर दी है उससे तो ऐसा लगता है कि आपको निकाला ही जा रहा है. जनता ही निकाल देगी.”
इसके आगे राजपूत ने कहा है, ”बेरोजगारी उच्चतम दर पर है. किसानों की समस्याएं उच्चतम दर पर हैं. थार की मार से किसान मारा जा रहा है. महिलाओं का अपमान उच्चतम दर पर है. महिलाओं के प्रति अपराध उच्चतम दर पर है तो जनता क्या फैसला लेगी? निकालने का ही फैसला लेगी.”
सर्वे: क्या जिन्ना वाले बयान से अखिलेश को होगा नुकसान? UP में CM के तौर पर कौन पहली पसंद
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT