संघ प्रमुख भागवत संग मुलायम की तस्वीर से UP का चुनावी माहौल गर्म, SP-कांग्रेस में भिड़ंत
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत संग समाजवादी पार्टी (एसपी) संरक्षक मुलायम सिंह यादव की एक तस्वीर ने यूपी की राजनीति का पारा गर्म…
ADVERTISEMENT
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत संग समाजवादी पार्टी (एसपी) संरक्षक मुलायम सिंह यादव की एक तस्वीर ने यूपी की राजनीति का पारा गर्म कर दिया है. इस तस्वीर को लेकर यूपी कांग्रेस ने तंज कसा है, तो इसके जवाब में समाजवादी पार्टी भी मैदान में उतर गई है. कांग्रेस ने जहां अपने तंज में संघ संग एसपी की नजदीकी का आरोप लगाया है, वहीं एसपी ने कहा है कि कांग्रेस राजनीतिक शिष्टाचार भूल चुकी है.
सबसे पहले तस्वीर की कहानी जान लीजिए
सोशल मीडिया पर मोहन भागवत और मुलायम सिंह यादव की जो तस्वीर वायरल हो रही है, असल में वह दिल्ली के एक समारोह की है. सोमवार को दिल्ली में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की पोती की शादी के कार्यक्रम में दोनों शख्सियतों की मुलाकात हुई थी. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी भी शामिल हुए थे.
यूपी कांग्रेस को मिला एसपी पर हमले का मौका
मुलायम सिंह यादव और मोहन भागवत की तस्वीर सामने आते ही यूपी कांग्रेस को समाजवादी पार्टी पर हमले का मौका मिल गया. यूपी कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा, ‘नई सपा” में ‘स’ का मतलब ‘संघवाद’ है?’
“नई सपा” में 'स' का मतलब 'संघवाद' है? pic.twitter.com/7qlUsDP9X9
— UP Congress (@INCUttarPradesh) December 20, 2021
असल में यूपी चुनाव के बढ़ते घमासान के बीच कांग्रेस ने इस तस्वीर के माध्यम से एक संदेश देते हुए परोक्ष रूप से एसपी को संघ के करीब दिखाने की कोशिश की है. हालांकि कांग्रेस के वार पर एसपी की तरफ से भी पलटवार देखने को मिला है. एसपी ने एक तस्वीर ट्वीट किया है, जिसमें मुलायम सिंह यादव के साथ एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार और उनकी बेटी सुप्रिया सुले नजर आ रही हैं. एसपी ने लिखा है कि ‘राजनीतिक शिष्टाचार भूल चुकी है कांग्रेस! जिस कार्यक्रम की तस्वीर लगा रही कांग्रेस उसी कार्यक्रम में कांग्रेस की सहयोगी एनसीपी के नेताओं ने भी लिया नेताजी का आशीर्वाद. इस पर क्या कहेगी कांग्रेस?’
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
राजनीतिक शिष्टाचार भूल चुकी है कांग्रेस!
जिस कार्यक्रम की तस्वीर लगा रही कांग्रेस उसी कार्यक्रम में कांग्रेस की सहयोगी एनसीपी के नेताओं ने भी लिया नेताजी का आशीर्वाद।
इस पर क्या कहेगी कांग्रेस ? @INCUttarPradesh https://t.co/DtuDl75BiS pic.twitter.com/QwehgvYnbx
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) December 21, 2021
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना के गठबंधन वाली सरकार है. ऐसे में एसपी ने यह दिखाने की कोशिश की है कि मुलायम सिंह यादव इस कार्यक्रम में शिष्टाचार वश अलग-अलग नेताओं से मुलाकात कर रहे थे.
अखिलेश पर निशाना साध अनुराग ठाकुर बोले- ‘आज मुलायम जी के लिए कष्ट हो रहा है’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT