बेटी ने लगाया BJP विधायक विनय शाक्य के लापता होने का आरोप, पुलिस का दावा- घर पर ही हैं MLA

कुमार अभिषेक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद नेताओं का दल-बदल का दौर तेज हो चुका है. इस बीच औरैया जिले की बिधूना सीट से बीजेपी विधायक विनय शाक्य के समाजवादी पार्टी में शामिल होने से जुड़ी रिपोर्ट्स पर उनकी बेटी रिया शाक्य ने एक वीडियो जारी किया है.

रिया ने कहा है, “मैं सभी लोगों को अवगत कराना चाहती हूं कि मैं विधायक बिधूना विनय शाक्य की पुत्री रिया शाक्य हूं. मेरे पिताजी को 1 मई 2018 को ब्रेनस्ट्रोक पड़ा था, जिसके बाद उन्हें लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था.”

उन्होंने आगे कहा,

  • ”मैं धन्यवाद देना चाहती हूं हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का कि उन्होंने उच्च स्तर पर डॉक्टर पैनल टीम बनाकर मेरे पिताजी का इलाज करवाया और स्वयं मेरे पिताजी को 4-5 बार पीजीआई अस्पताल में देखने आए.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

  • ”मेरे पिताजी न तो स्पष्ट तरीके से बातचीत कर सकते हैं और ऑपरेशन होने के बाद उनके सोचने समझने की शक्ति कम हो गई है. हम लोग क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के लिए काम कर रहे हैं क्योंकि चुनाव नजदीक हैं. हम लोग क्षेत्र में लगातार लोगों से संपर्क बढ़ा रहे हैं. इसी बीच हमारे चाचा देवेश शाक्य और हमारी दादी मेरे पिताजी को लखनऊ लेकर चले गए हैं.”

  • रिया ने कहा, ”इस समय मेरे पिताजी की स्थिति ठीक नहीं है. वह कहां हैं, किस हालत में हैं, हमें इसकी जानकारी नहीं है. मैं सरकार से मांग करती हूं कि हमारे पिताजी का तत्काल पता लगाकर हम परिवार जनों से उन्हें तत्काल मिलवाया जाए.” हालांकि रिया के दावे के बीच इस मामले में अभी उनके चाचा की प्रतिक्रिया सामने आनी बाकी है.

    ADVERTISEMENT

    मामले में पुलिस ने क्या बताया?

    वहीं, औरैया के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने विधायक विनय शाक्य के लापता होने के दावे को निराधार और गलत बताते हुए कहा कि शाक्य इटावा स्थित अपने आवास पर हैं और वह बिल्कुल ठीक हैं. उन्होंने कहा कि यह मामला पारिवारिक विवाद से प्रेरित है.

    पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने दावा किया कि उनकी खुद विधायक से वीडियो कॉल पर बातचीत हुई है. वह इस वक्त इटावा जिले की शांति कॉलोनी स्थित अपने मकान में अपनी मां के साथ हैं. उनके साथ पुलिस उपाधीक्षक स्तर के एक अधिकारी भी मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुआ है वो निराधार है, उसमें कोई बल नहीं है.

    स्वामी प्रसाद मौर्य बोले- 2022 के चुनाव में ऐसा तोप दागूंगा, BJP नेता स्वाहा हो जाएंगे

    ADVERTISEMENT

      follow whatsapp

      ADVERTISEMENT