राम गोपाल ने अस्पताल पहुंचकर मुलायम से की मुलाकात, बोले- नेताजी ने सवाल किए और सुझाव दिए

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव खराब स्वास्थ्य होने के चलते गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं. इसी के मद्देनजर सपा के राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव ने रविवार को मेदांता अस्पताल पहुंचकर अपने बड़े भाई मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. राम गोपाल यादव ने इस मुलाकात की जानकारी खुद ट्वीट कर दी है.

सपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा,

“आज नेता जी से मेदांता अस्पताल गुरुग्राम में मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. नेता जी ने लगभग एक घंटा तक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मामलों पर सवाल किए तथा राजनीति को लेकर कई सार्थक सुझाव दिए. वे शीघ्र ही पूर्ण स्वस्थ होकर घर आजाएंगे.”

राम गोपाल यादव

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इससे पहले राम गोपाल ने सीएम योगी की थी मुलाकात, खूब हुई थी चर्चा

आपको बता दें कि बीते दिनों राम गोपाल यादव ने आश्चर्यजनक राजनीतिक घटनाक्रम के तहत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की थी. इस मुलाकात ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.

बता दें कि राज्‍यसभा सदस्‍य राम गोपाल यादव समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा हैं और दोनों के बीच मधुर संबंध हैं.

ADVERTISEMENT

बाद में समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ”आज समाजवादी पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से लखनऊ में मुलाकात की. प्रदेशभर में पिछड़ों और मुसलमानों पर एकतरफा फर्जी मुकदमे दर्ज कर उनके उत्पीड़न के संदर्भ में की बात. फर्जी मुकदमों को वापस ले सरकार.”

लखनऊ: ऐश्वर्या, सचिन, मोदी, मुलायम के बाद अब मैंगो की नई किस्म ‘सुष्मिता और अमित शाह’

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT