PM मोदी के कार्यक्रम से एक्सप्रेसवे पर चलने की नहीं मिली मंजूरी, अखिलेश ने बनाया ये प्लान

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को लेकर समाजवादी पार्टी (एसपी) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच क्रेडिट वॉर का दौर जारी है. इस बीच, एसपी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि ‘समाजवादी विजय यात्रा’ का चौथा चरण (गाजीपुर से आज़मगढ़) दिनांक 16 नवंबर के स्थान पर अब दिनांक 17 नवंबर को (गाजीपुर से लखनऊ) होगा.

गाजीपुर जिला प्रशासन की तरफ से 16 नवंबर को एसपी की रथ यात्रा को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से गुजरने की अनुमति नहीं मिलने के बाद पार्टी ने यह फैसला लिया है. जिला प्रशासन ने सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन कार्यक्रम का हवाला देते हुए अनुमति देने से इनकार कर दिया है.

गाजीपुर के जिला अधिकारी एमपी सिंह द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, 16 नवंबर को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सुरक्षा कारणों से आम लोगों का आवागमन बंद रहेगा.

पार्टी की रथ यात्रा को एक्सप्रेसवे से गुजरने की अनुमति नहीं मिलने पर एसपी चीफ अखिलेश यादव ने फूल चढ़ाकर सांकेतिक रूप से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के उद्घाटन का ऐलान किया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

15 नवंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने कहा, “उद्घाटन के बहाने किसी को एक्सप्रेस वे पर चलने की अनुमति नहीं दी गई है. अब समाजवादी पार्टी फूल चढ़ाकर सांकेतिक रूप से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेगी और बहुत जल्दी पार्टी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर चलने का कार्यक्रम बनाएगी.”

अखिलेश यादव ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की गुणवत्ता पर सवाल भी उठाया. उन्होंने कहा, “जिस गुणवत्ता के साथ पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे बनना चाहिए था, उसमें समझौता किया गया है. इसे उस क्वालिटी के साथ नहीं बनाया गया है. अभी बरसात हुई थी उसमें इसकी गुणवत्ता की कलई खुल गई है. पता नहीं भारतीय जनता पार्टी ने कौन से मिलावट की है कि अगर आपने एक्सप्रेस-वे पर अपनी रफ्तार बढ़ा दी तो हो सकता है आपको कमर दर्द और पेट दर्द हो जाए.”

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 नवंबर को लगभग 22,500 करोड़ रुपये की लागत से बने करीब 341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का सुल्तानपुर में उद्घाटन करेंगे.

ADVERTISEMENT

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर किसका दावा, CM योगी या अखिलेश का? उद्घाटन से पहले बवाल को समझिए

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT