जन्माष्टमी पर कंस किसे कहा? शिवपाल यादव से जब पूछा गया सवाल, तो मिला ये जवाब
कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के चीफ शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने एक चिट्ठी जारी किया. चिट्ठी में जहां…
ADVERTISEMENT
कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के चीफ शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने एक चिट्ठी जारी किया. चिट्ठी में जहां उन्होंने एक तरफ जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं, तो वहीं दूसरी तरफ एक सियासी संदेश भी देने की कोशिश की.
दरअसल, शिवपाल ने ‘यदुवंशियों’ को संबोधित करते हुए जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देने वाली चिट्ठी में कंस का जिक्र किया.
जब शिवपाल से पूछा गया कि उन्होंने जन्माष्टमी पर कंस किसे कहा, तो उन्होंने जवाब दिया, “जो मैंने पुरानी कथाएं पढ़ी हैं, उसपर हमने ये किया है. अब जो कोई सोचता है, किसपर, वो तो अलग-अलग सोच हैं. मैंने जो पुरानी कथाएं पढ़ी हैं, उनपर ही बयान दिया है.”
बता दें कि शिवपाल ने अपनी चिट्ठी में लिखा था कि, ‘समाज में जब भी कोई ‘कंस’ अपने (पूज्य) पिता को छल-बल से अपमानित कर पद से हटाकर अनाधिकृत अधिपत्य स्थापित करता है, तो धर्म की रक्षा के लिए मां यशोदा के लाल ग्वालों के सखा योगेश्वर श्रीकृष्ण अवश्य अवतार लेते हैं और अपने योग माया से अत्याचारियों को दंड देकर धर्म की स्थापना करते हैं.’
शिवपाल यादव की पूरी चिट्ठी को यहां नीचे देखा और पढ़ा जा सकता है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बता दें कि गुरुवार को समाजवादी पार्टी (एसपी) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाया था.
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा था कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में उनकी पार्टी एसपी की हार चुनाव आयोग की ‘बेईमानी’ के कारण हुई. जब शिवपाल से अखिलेश के इस बयान पर पूछा गया, तो उन्होंने कहा है कि वो अपनी गलतियों को खुद ही देख लेते, तो फिर ये आरोप आयोग पर नहीं लगता.
वहीं शिवपाल यादव ने कहा कि उनकी पार्टी आगामी निकाय चुनाव लड़ेगी.
शिवपाल की जन्माष्टमी की शुभकामनाओं में कंस का जिक्र, किसे दिया संदेश? एक फेक न्यूज भी बताई
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT