मोदी जी आप किसानों के हमदर्द नहीं, आप वोटों के हमदर्द हैं: प्रियंका गांधी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लगातार किसानों के मुद्दे उठाकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की अगुवाई वाली केंद्र सरकार को निशाने पर ले रही हैं. इसी…
ADVERTISEMENT
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लगातार किसानों के मुद्दे उठाकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की अगुवाई वाली केंद्र सरकार को निशाने पर ले रही हैं. इसी क्रम में उन्होंने 29 नवंबर को दो ट्वीट किए हैं.
प्रियंका ने कहा है, ”किसान आंदोलन में 700 किसान शहीद हुए, उनकी शहादत के बारे में आज संसद में एक लफ्ज नहीं कहा गया, न श्रद्धांजलि देकर आदर किया गया. अनगिनत किसानों के संघर्ष और शहादत ने हमें आजादी दिलाई, जिससे हमें संविधान मिला.”
इसके आगे उन्होंने कहा है, ”किसान कानूनों, MSP की मांग और लखीमपुर नरसंहार की चर्चा किए बगैर संसद की कार्यवाही की गई. नरेंद्र मोदी जी आपकी बातें खोखली हैं, आप किसानों के हमदर्द नहीं हैं, आप वोटों के हमदर्द हैं.”
बता दें कि 29 नवंबर को विवादास्पद कृषि कानूनों को निरस्त करने के लिए संसद में बिल पास होने के बाद समाजवादी पार्टी (एसपी) और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की भी प्रतिक्रियाएं सामने आईं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, ”बीजेपी ने हर बार खेती-किसानी को निशाना बनाया. पहले भूमि-अधिग्रहण बिल फिर कृषि कानून, दोनों बार बीजेपी को जनशक्ति से हार माननी पड़ी. कृषि कानून ‘लाते’ समय किसानों से मंत्रणा नहीं की तो कम से कम ‘लौटाते’ समय तो कर लेते, जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया की लाज रह जाती.”
वहीं, बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा, ”देश में किसानों के एक वर्ष के तीव्र आंदोलन के फलस्वरूप तीन अति-विवादित कृषि कानूनों की आज संसद के दोनों सदनों में वापसी किसानों को थोड़ी राहत के साथ ही यह देश के लोकतंत्र की वास्तविक जीत है. यह सबक है सभी सरकारों के लिए कि वे सदन के भीतर और बाहर लोकतांत्रिक आचरण करें.”
MSP की कानूनी गारंटी पर केंद्र की चुप्पी अभी भी बरकरार, किसानों से बात करे सरकार: मायावती
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT