कुशीनगर में PM मोदी का विपक्ष पर हमला, भाषण में महिला-गरीब-किसान पर खास जोर

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने अखिलेश यादव की अगुवाई वाली यूपी की पिछली समाजवादी पार्टी सरकार को लेकर कहा, ”डबल इंजन की सरकार, डबल ताकत से स्थितियों को सुधार रही है. वरना 2017 से पहले जो सरकार यहां थी, उसे आपकी दिक्कतों से, गरीब की परेशानी से कोई सरोकार नहीं था.”

पीएम मोदी ने कहा, ”यूपी के लोग अच्छी तरह जानते हैं कि इन लोगों की पहचान समाजवादी की नहीं, परिवारवादी की बन गई है. इन लोगों ने सिर्फ अपने परिवार का भला किया, समाज का और उत्तर प्रदेश का हित भूल गए”

प्रधानमंत्री ने कहा, ”लोहिया जी कहा करते थे कि कर्म को करूणा से जोड़ो, भरपूर करुणा से जोड़ो, लेकिन जो पहले सरकार चला रहे थे, उन्होंने गरीब के दर्द की परवाह नहीं की, पहले की सरकार ने अपने कर्म को, घोटालों से जोड़ा, अपराधों से जोड़ा.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में महिला, गरीब और किसानों पर खास जोर दिया है.

किसानों को लेकर पीएम मोदी ने कहा, ”डबल इंजन की सरकार यहां किसानों से खरीद के नए रिकॉर्ड स्थापित कर रही है. यूपी के किसानों के ही बैंक अकाउंट में अभी तक लगभग 80000 करोड़ रुपये उपज की खरीद के पहुंच चुके हैं. पीएम किसान सम्मान निधि से यूपी के किसानों के बैंक खाते में 37000 करोड़ रुपये से अधिक राशि जमा की जा चुकी है.”

ADVERTISEMENT

महिलाओं को लेकर उन्होंने कहा, ”यूपी में कर्मयोगी की सरकार बनने का सबसे बड़ा लाभ यहां की माताओं-बहनों को हुआ है. जो नए घर बने उसमें से अधिकांश की रजिस्ट्री बहनों के नाम हुई. बहनों की सुरक्षा के साथ उनकी गरिमा की रक्षा हुई.”

इसके अलावा उन्होंने गरीबों को लेकर कहा, ”जब मूल सुविधाएं मिलती हैं, तो बड़े सपनों को देखने का हौसला और सपनों को पूरा करने का जज्बा पैदा होता है. गरीब को पक्का घर मिले, शौचालय, बिजली, गैस का कनेक्शन हो, नल से जल आए, तो गरीब का आत्मविश्वास अनेक गुना बढ़ जाता है.”

ADVERTISEMENT

पीएम मोदी ने कहा कि जब कानून का राज होता है, अपराधियों में डर होता है, तो विकास की योजनाओं का लाभ भी तेजी से गरीब, दलित, शोषित, पिछड़ों तक पहुंचता है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ”पहले यूपी में हर बड़े अभियान को चुनौती मान लिया जाता था, लेकिन आज देश में प्रतिदिन औसतन सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाने वाला अगर कोई राज्य है, तो उस राज्य का नाम उत्तर प्रदेश है.”

इसके अलावा उत्तर प्रदेश को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा कि यह ऐसी धरती है, जिसका इतिहास कालातीत है, जिसका योगदान कालातीत है, इस भूमि पर मर्यादापुरुष भगवान राम ने अवतार लिया, भगवान श्रीकृष्ण ने अवतार लिया, जैन धर्म के 24 में 18 तीर्थंकर, उत्तर प्रदेश में ही अवतरित हुए थे.

उन्होंने कहा, ”हमारी गौरवशाली सिख गुरु परंपरा का भी उत्तर प्रदेश से गहरा जुड़ाव रहा है. आगरा में ‘गुरु का ताल’ गुरुद्वारा आज भी गुरु तेगबहादुर जी की महिमा का, उनके शौर्य का गवाह है जहां पर उन्होंने औरंगजेब को चुनौती दी थी.”

कुशीनगर में पीएम मोदी ने कहा, ”दिवाली और छठ पूजा बहुत दूर नहीं हैं, ये उत्सव और उत्साह का समय है. आज महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती भी है, इस पावन अवसर पर कनेक्टिविटी के, स्वास्थ्य के और रोजगार के सैकड़ों करोड़ के नए प्रोजेक्ट कुशीनगर को सौंपते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है.”

पीएम मोदी ने कहा,”गोस्वामी तुलसीदास जी ने लिखा है- जहां सुमति तहां सम्पति नाना। जहां कुमति तहां बिपति निदाना।। मतलब जहां सद्बुद्धि होती है, वहां हमेशा सुख की स्थिति बनी रहती है. जहां कुबुद्धि होती है, वहां हमेशा संकट का साया बना रहता है. हम तो गरीब की सेवा का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहे हैं.”

बता दें कि पीएम मोदी ने 20 अक्टूबर को कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया. उन्होंने कुशीनगर में करीब 281 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले राजकीय मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास भी किया. इसके अलावा उन्होंने करीब 181 करोड़ रुपये की 12 विकास परियोजनाओं का भी शिलान्यास और लोकार्पण किया.

इन परियोजनाओं में गंडक नदी पर बाढ़ सुरक्षा की आठ परियोजनाएं, स्वदेश दर्शन योजना में बौद्ध सर्किट योजनांतर्गत पर्यटन विकास, राजकीय महाविद्यालय सुकरौली का निर्माण, नवीन संकेत मूक बधिर राजकीय बालिका आवासीय विद्यालय का निर्माण, कसया-रामकोला और रामपुर खुर्द, कोटवा, घुघली मार्ग का चौड़ीकरण तथा सुदृढ़ीकरण का कार्य शामिल है.

पीएम मोदी ने कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया, जानें भाषण की मुख्य बातें

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT