केदारनाथ से यूपी को साधने की कवायद? जब PM मोदी ने किया अयोध्या-काशी-मथुरा का जिक्र

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केदारनाथ धाम से अपने संबोधन में उत्तर प्रदेश का भी खास तौर पर जिक्र किया. उन्होंने कहा, ”अब हमारी सांस्कृतिक विरासतों को, आस्था के केंद्रों को उसी गौरव भाव से देखा जा रहा है, जैसा देखा जाना चाहिए. आज अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर पूरे गौरव के साथ बन रहा है, अयोध्या को उसका गौरव सदियों के बाद वापस मिल रहा है.”

पीएम मोदी ने कहा, ”अभी दो दिन पहले ही अयोध्या में दीपोत्सव का भव्य आयोजन पूरी दुनिया ने देखा. भारत का प्राचीन सांस्कृतिक स्वरूप कैसा रहा होगा, आज हम इसकी कल्पना कर सकते हैं.”

उन्होंने कहा कि इसी तरह उत्तर प्रदेश में काशी का भी कायाकल्प हो रहा है, विश्वनाथ धाम का कार्य बहुत तेज गति से पूर्णता की तरफ आगे बढ़ रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि बुद्ध सर्किट पर भी बहुत तेजी से काम चल रहा है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि भगवान राम से जुड़े जितने भी तीर्थस्थान हैं, उनको भी जोड़कर एक पूरा सर्किट बनाने का काम चल रहा है.

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने मथुरा-वृंदावन के विकास के साथ-साथ वहां की शुचिता-पवित्रता पर ध्यान दिए जाने का भी जिक्र किया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का राम जन्मभूमि समेत प्रदेश की हिंदू धार्मिक गतिविधियों पर खास फोकस दिख रहा है. बीजेपी इस बार भी यूपी में हिंदुत्व के मुद्दे को ज्यादा से ज्यादा भुनाने की कोशिश में नजर आ रही है.

बात पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे की करें तो शुक्रवार को उन्होंने भगवान शिव के धाम केदारनाथ में आदि गुरु शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण किया. एक ही शिला काटकर बनाई गई शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद प्रधानमंत्री ने उसके सामने बैठकर आराधना भी की.

इससे पहले, पीएम मोदी ने केदारनाथ मंदिर पहुंचकर भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना की और उनका रुद्राभिषेक किया. मंदिर के मुख्य द्वार पर पहुंचने पर पुजारियों ने प्रधानमंत्री का माथे पर लेप लगाकर स्वागत किया.

ADVERTISEMENT

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

अयोध्या: CM योगी बोले- ‘हिंदुओं पर गोली चलाने वाले तब भी गलत थे, आज भी गलत हैं’

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT