झांसी-महोबा में कई अहम परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे PM मोदी, जानिए बड़ी बातें

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के झांसी और महोबा जिलों का दौरा करेंगे और इस दौरान 6250 करोड़ रुपये से ज्यादा की विभिन्न परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे.

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री जल संकट को दूर करने की एक महत्वपूर्ण पहल के तहत दोपहर लगभग पौने तीन बजे महोबा में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.

महोबा: 71 किमी लंबी अर्जुन सहायक नहर उद्घाटन को तैयार, 168 गांव, 2 लाख किसानों को होगा लाभ

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पीएमओ ने कहा, ‘‘इन परियोजनाओं से इस क्षेत्र में जल की कमी की समस्या को दूर करने में मदद मिलेगी और किसानों को आवश्‍यक राहत मिलेगी.’’

इन परियोजनाओं में अर्जुन सहायक परियोजना, रतौली वियर परियोजना, भवानी बांध परियोजना और मझगांव-मिर्च छिड़काव परियोजना शामिल हैं.

पीएमओ ने बताया कि इन परियोजनाओं की कुल लागत 3250 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है और इनके पूरे हो जाने से महोबा, हमीरपुर, बांदा और ललितपुर जिलों में लगभग 65000 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई में मदद मिलेगी, जिससे क्षेत्र के लाखों किसान लाभान्वित होंगे.

ADVERTISEMENT

इन परियोजनाओं से इस क्षेत्र में पीने योग्य पेयजल भी उपलब्ध होगा.

इसके बाद प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री झांसी के गरौठा में 600 मेगावाट के अल्ट्रा मेगा सोलर पावर पार्क की आधारशिला रखेंगे.

पीएमओ ने कहा कि इसका निर्माण 3000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की लागत से किया जा रहा है और यह सस्ती बिजली और ग्रिड स्थिरता के रूप में दोहरे लाभ प्रदान करने में मदद करेगा.

ADVERTISEMENT

प्रधानमंत्री झांसी में ‘अटल एकता पार्क’ का भी उद्घाटन करेंगे. इस पार्क का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा गया है.

पीएमओ के मुताबिक, यह पार्क 11 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की लागत से बनाया गया है और यह लगभग 40000 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला हुआ है.

इसमें एक पुस्तकालय के साथ-साथ अटल बिहारी वाजपेयी की एक प्रतिमा भी होगी. इस प्रतिमा का निर्माण प्रसिद्ध मूर्तिकार राम सुतार ने किया है, जिनका अहम योगदान ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ में भी रहा है.

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन कर बोले PM मोदी- ‘पहले UP में राह नहीं, राहजनी होती थी’

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT