”ये कैसा लोचा, आगे से शॉल पीछे से अंगोछा”, मोदी-योगी की तस्वीरों पर विपक्ष ने ली चुटकी

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी दो तस्वीरें 21 नवंबर को सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं, जो लगातार चर्चा में हैं.

इन तस्वीरों को लेकर विपक्ष के कई नेताओं ने इस बात का जिक्र कर चुटकी ली है कि योगी के साथ चहलकदमी करते हुए एक तस्वीर में पीएम मोदी के कंधों पर शॉल दिख रही है, जबकि उसी वक्त की दूसरी तस्वीर में ऐसा नहीं है.

राष्ट्रीय लोक दल चीफ जयंत चौधरी ने ट्वीट कर कहा है, ”योगी जी का जादू देखिए! आते समय शॉल है, लेकिन जाते हुए, शायद हाथ की सफाई से गायब कर दिया!!”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आईपी सिंह ने कहा है, ”राजभवन में 12 कैमरे से यह फोटो उतारी गई. एक फोटो में कंधे पर शॉल रखे हैं और दूसरी फोटो वगैर शॉल के है.”

यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने भी अपने ट्वीट में इसी बात की तरफ इशारा किया है.

इसके अलावा समाजवादी पार्टी नेता उदयवीर सिंह ने कहा है, ”इस तस्वीर में ये कैसा लोचा. आगे से शॉल पीछे से अंगोछा.”

ADVERTISEMENT

बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने ये तस्वीरें ट्वीट कर कहा था, ”हम निकल पड़े हैं प्रण करके, अपना तन-मन अर्पण करके. जिद है एक सूर्य उगाना है, अंबर से ऊंचा जाना है, एक भारत नया बनाना है”

CM योगी के कंधे पर हाथ रखकर चहलकदमी करते पीएम मोदी की तस्वीर के क्या हैं सियासी मायने!

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT