”ये कैसा लोचा, आगे से शॉल पीछे से अंगोछा”, मोदी-योगी की तस्वीरों पर विपक्ष ने ली चुटकी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी दो तस्वीरें 21 नवंबर को सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं, जो…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी दो तस्वीरें 21 नवंबर को सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं, जो लगातार चर्चा में हैं.
इन तस्वीरों को लेकर विपक्ष के कई नेताओं ने इस बात का जिक्र कर चुटकी ली है कि योगी के साथ चहलकदमी करते हुए एक तस्वीर में पीएम मोदी के कंधों पर शॉल दिख रही है, जबकि उसी वक्त की दूसरी तस्वीर में ऐसा नहीं है.
राष्ट्रीय लोक दल चीफ जयंत चौधरी ने ट्वीट कर कहा है, ”योगी जी का जादू देखिए! आते समय शॉल है, लेकिन जाते हुए, शायद हाथ की सफाई से गायब कर दिया!!”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
योगी जी का जादू देखिए!
आते समय शाल है, लेकिन जाते हुए, शायद हाथ की सफाई से गायब कर दिया!! pic.twitter.com/5am9ImrwOW
— Jayant Singh (@jayantrld) November 21, 2021
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आईपी सिंह ने कहा है, ”राजभवन में 12 कैमरे से यह फोटो उतारी गई. एक फोटो में कंधे पर शॉल रखे हैं और दूसरी फोटो वगैर शॉल के है.”
#फोटोजीवी_प्रधानमंत्री राजभवन में 12 कैमरे से आज यह फोटो उतारी गई।
एक फोटो में कंधे पर शॉल रखे हैं और दूसरी फोटो वगैर शॉल के है।
विश्लेषकों का मानना है कि सुल्तानपुर में सीएम अजय सिंह विष्ट को सड़क पर अकेले पैदल छोड़ देने का डैमेज कंट्रोल है मोदी का।#यूपी_में_भाजपा_खत्म pic.twitter.com/8peodFHjyN— I.P. Singh (@IPSinghSp) November 21, 2021
यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने भी अपने ट्वीट में इसी बात की तरफ इशारा किया है.
Spot the difference ? pic.twitter.com/f5XJ2uz7Of
— Srinivas BV (@srinivasiyc) November 21, 2021
इसके अलावा समाजवादी पार्टी नेता उदयवीर सिंह ने कहा है, ”इस तस्वीर में ये कैसा लोचा. आगे से शॉल पीछे से अंगोछा.”
ADVERTISEMENT
इस तस्वीर में ये कैसा लोचा
आगे से शॉल पीछे से अंगौछा pic.twitter.com/Ym3jucsZiI— Udaiveersingh (@UDhakre) November 21, 2021
बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने ये तस्वीरें ट्वीट कर कहा था, ”हम निकल पड़े हैं प्रण करके, अपना तन-मन अर्पण करके. जिद है एक सूर्य उगाना है, अंबर से ऊंचा जाना है, एक भारत नया बनाना है”
CM योगी के कंधे पर हाथ रखकर चहलकदमी करते पीएम मोदी की तस्वीर के क्या हैं सियासी मायने!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT