ओपी राजभर बोले- मायावती को इग्नोर नहीं कर सकते, विपक्षी दल उन्हें PM पद के लिए राजी करें
UP Political News: विपक्ष के कई प्रमुख राजनीतिक दलों के नेता 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके दल भारतीय जनता पार्टी…
ADVERTISEMENT
UP Political News: विपक्ष के कई प्रमुख राजनीतिक दलों के नेता 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को कड़ी चुनौती देने के मकसद से एक मजबूत मोर्चा बनाने की रणनीति पर शुक्रवार को पटना मंथन करेंगे. इस बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभापसा) के मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने इस बैठक का स्वागत किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि यूपी सपा चीफ अखिलेश यादव के दम पर अकेले फतेह नहीं हो सकती. उन्होंने कहा कि ‘यूपी में मायावती जी, सोनिया जी, जयंत जी, राजभर, अखिलेश जी, नीतीश जी इतने लोग एक मंच पर हो जाएं तो यूपी फतेह कर लेंगे.’
राजभर ने कहा, “अकेले कोई सोचे कि हम तीर मार देंगे तो कोई कुछ नहीं कर सकता. जब 29 दलों को जोड़कर बीजेपी दिल्ली में सरकार बना सकती है, तो आप भी अगर दिल्ली में सरकार बनाने की बात सोच रहे हैं तो बहुत सारी चीजें बर्दाश्त करनी पड़ेंगी. हम तो कई बार कह चुके हैं यूपी को ठीक कर लो.”
विपक्षी नेताओं को मायवाती से मिलना चाहिए: राजभर
राजभर ने कहा, “यूपी को ठीक करने के लिए सबसे पहले सभी विपक्षी नेताओं को मायावती से मिलना चाहिए. अगर मायावती प्रधानमंत्री बनने पर भी मान जाएं तो उनको बना देना चाहिए.”
‘अखिलेश-मायावती वंचितों के दुश्मन’
ओपी राजभर ने कहा, “अखिलेश और मायावती दोनों कहते हैं कि हम वंचित, शोषित और दलित के रहनुमा हैं उऔर नके नेता हैं. लेकिन हम कहते हैं कि यही दोनों सबसे बड़े दुश्मन हैं. अगर आप रहनुमा हो तो एकजुट क्यों नहीं होते. एक साथ मिलकर क्यों लड़ाई नहीं लड़ते…दोनों लोग मिलकर एक साथ रहें तो सरकार बना लें…यूपी से अच्छी खासी सीटें जीतकर जाएं तो गठबंधन की सरकार में चाहे जो विभाग लेकर आनंद लें और जनता का काम करें.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
राजभर ने बताया यूपी में 70 सीट जीतने का फॉर्म्युला!
सुभापसा अध्यक्ष ने कहा, “93 में बसपा और सपा का गठबंधन हुआ तो मुलायम सिंह और काशीराम जी दोनों दलों के नेताओं की जो कटुता थी उसको दूर करने का प्रयास किया, विधानसभा तक गए. लेकिन मायावती और अखिलेश जी का जो गठबंधन हुआ वह एक कमरे में हुआ और कमरे में हुए गठबंधन का ही खामियाजा यह लोग भोग रहे हैं. अगर आरएलडी, सुभास्पा कांग्रेस, बीएसपी एसपी साथ हो लें तो यूपी में 70 से आगे निकल जाएंगे.”
‘UP में बसपा को इग्नोर नहीं किया जा सकता’
राजभर ने कहा, “यूपी में अगर कोई बसपा को इग्नोर कर गठबंधन बना ले तो कुछ नहीं कर सकता है. मायावती का एक बड़ा वोट है, कोई ऐसी पार्लियामेंट सीट नहीं है जहां एक डेढ़ लाख, दो लाख पोलिंग ना हो. उनके साथ आने से हम उस वोट के साथ खड़े होंगे. उसमें सपा का वोट जुड़ेगा, नीतीश जी का वोट जुड़ेगा, जयंत जी का वोट जुड़ेगा, राजभर का वोट जुड़ेगा तो एक बड़ी ताकत हो जाएगी. अगर देश स्तर पर गठबंधन बनाना है तो मायावती का होना बहुत जरूरी है. बगैर मायावती जी से गठबंधन के यूपी में अकेले कोई कुछ नही कर पाएगा.”
ADVERTISEMENT