'हम भी पीडीए...', बिहार में आए सियासी बवाल के बीच ओपी राजभर ने अखिलेश को लेकर कह दी बड़ी बात

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News : बिहार में सियासी बदलाव को लेकर हलचल तेज है. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने आज अपने नेताओं की बैठक बुलाई है. फिलहाल सबके मन में एक ही सवाल है कि आखिर बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार का अगला कदम क्या होगा? वहीं बिहार में जारी इस खींचतान के बीच सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने इंडिया गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है. 

अखिलेश पर कही ये बात


ओम प्रकाश राजभर ने इंडिया गठबंधन को लेकर कहा कि इंडिया गठबंधन का अब गेम ओवर हो गया है. ममता बनर्जी, नीतीश कुमार अलग हो गए हैं. अब अरविंद केजरीवाल का नंबर है.  राजभर ने आगे कहा कि अखिलेश यादव पहले ही कह चुके हैं कि साल 2017 में कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ना उनकी भूल थी. कांग्रेस के पास अपने वोट नहीं है. अब कांग्रेस के पास वोट कहां से आ गया? यह अखिलेश यादव की घबराहट और छटपटाहट है, जो अपने एक्स पर पोस्ट लिखकर एलान कर रहे हैं. 

हम भी पीडीए - राजभर

वहीं अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए ओपी राजभर ने कहा कि पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक यानी पीडीए की बात करने वाले लोगों ने पीडीए का हक लूटा, तो पीडीए उनके साथ क्यों जाएगा. पीडीए को लूटकर उनका हक अपनी जाति को देने वाले लोग आज किस हक से जाएंगे वोट मांगने. कौन वोट देगा उनको, यह भ्रम है उनका. उनका भ्रम टूट जाएगा. सारा पीडीए बीजेपी के साथ है. हम भी पीडीए हैं. नीतीश कुमार, दारा सिंह चौहान भी पीडीए हैं. राजभर ने कहा कि कल शाम तक नीतीश कुमार इधर एनडीए में आ रहे हैं. पीडीए वो भी हैं. 
  

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

वहीं योगी सरकरा में मंत्री बनने को लेकर भी राजभर ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि अभी 22 जनवरी में बड़े नेता व्यस्त थे. एक-दो दिन में बिहार से बीजेपी के बड़े नेतृत्व नेता खाली हो जाएंगे, उसके बाद जल्द बात बनेगी. 

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT