‘X’ पर ब्रजेश पाठक ने नाम के आगे लिखा सर्वेंट, अखिलेश बोले- मैंने गलत नहीं कहा वो…
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर अपने नाम के आगे सर्वेंट (Servant) लिख लिया है. दरअसल, ब्रजेश पाठक ने ऐसा अखिलेश यादव द्वारा उन्हें सर्वेंट डिप्टी सीएम कहे जाने के बाद करा है.
ADVERTISEMENT
Akhilesh Yadav News: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर अपने नाम के आगे सर्वेंट (Servant) लिख लिया है. दरअसल, यूपी के पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के एक बयान के बाद ब्रजेश पाठक ने यह कदम उठाया है. बता दें कि गुरुवार को अखिलेश यादव ने पाठक को सर्वेंट डिप्टी सीएम कह दिया था. इसके बाद ‘X’ पर ब्रजेश पाठक ने अपने नाम के आगे सर्वेंट लगा लिया. अब अखिलेश यादव ने फिर एक बयान दिया है. अखिलेश ने कहा, “मैने गलत नहीं कहा वो गवर्मेंट सर्वेंट हैं.”
क्या है पूरा मामला?
मालूम हो कि बुधवार को अखिलेश यादव यादव JPNIC का गेट कूदकर परिसर में दाखिल हुए थे. इसके बाद उन्होंने ‘लोकनायक’ जय प्रकाश नयारण की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया था. गेट कूदकर JPNIC परिसर में दाखिल होने की अखिलेश की तस्वीर खूब वायरल हुई थी. इसपर ब्रजेश पाठक ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि ‘वह कूदने में इतने अच्छे हैं तो एशियन गेम्स में जाकर मेडल लेना चाहिए.’ पाठक के बयान का जवाब देते हुए फिर अखिलेश ने कहा था, “हम सर्वेंट डिप्टी सीएम की बातों का जवाब नहीं देते.”
ब्रजेश पाठक ने कही ये बात
ब्रजेश पाठक ने बयान जारी कर कहा था, “मैं अखिलेश यादव जी का ह्रदय से आभार प्रकट करता हूं, उन्होंने मुझे सर्वेंट डिप्टी सीएम कहा. यह सही है मैं सर्वेंट और नौकर के रूप में प्रदेश की जनता के लिए काम करता हूं. जबकि अखिलेश यादव राजघराने से आते हैं, राजा की तरह व्यवहार करते हैं. उनके पिता जी प्रदेश के कई बार सीएम रहे हैं. वो (अखिलेश) खुद प्रदेश के सीएम रहे हैं. मैं अखिलेश जी का फिर से धन्यवाद प्रकट करता हूं कि उन्होंने मुझे सर्वेंट कहा.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT