‘पीएम मोदी और सीएम योगी से मिलकर अपनी फाइल दबवा देते हैं’, राजभर का अखिलेश पर बड़ा आरोप

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News : लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) होने में अभी वक्त है पर उससे पहले उत्तर प्रदेश में सियासी तपिश बढ़ने लगी है. समाजवादी पार्टी और NDA गठबंधन के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. हाल ही में NDA का हिस्सा बने सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का अखिलेश यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है. यूपी तक से बात करते हुए ओपी राजभर ने खनन घोटाले में अखिलेश यादव का नाम आने की बात कही है.

राजभर ने अखिलेश पर लगाए बड़े आरोप

सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने यूपी तक से बात करते हुए कहा कि, ‘खनन घोटाले में भी अखिलेश जी का नाम आया था, फाइल पर दस्तखत किए हैं. वह भले ही मिलकर भीतर से फाइल बंद कर लें. गोमती रिवर फ्रंट में रामगोपाल, रामगोपाल जी के बेटे शिवपाल यादव अखिलेश के नाम आए. दिन में भाषण मारते हैं और रात में पीएम मोदी और सीएम योगी के यहां सलाम ठोक कर फाइल दबवा देते हैं. क्यों करवाई नहीं हुई?’

सपा पर जमकर हमला

ओपी राजभर ने आगे कहा कि, ‘शिवपाल यादव ने जब प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बनाई तो कहा था कि समाजवादी पार्टी चोरों की पार्टी है. चारों काको का काम क्या होता है. दूसरा उन्होंने कहा था कि समाजवादी पार्टी में शराब माफिया आ गए हैं. गरीबों की जमीन कब्जा करने वाले लोग आ गए हैं और समाजवादी पार्टी में एक शकुनी आ गए है.’ देश में 140 करोड़ आबादी है 140 करोड़ आबादी में चुने हुए लोगो के यहां ही क्यों जाती है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मनीष सिसोदिया और संजय सिंह पर हुई कार्रवाई पर सुभासपा अध्यक्ष ने कहा कि, ‘हम भी चार साल भाजपा के खिलाफ थे हमारे घर क्यों ईडी,सीबीआई नहीं चली गई. मनीष सिसोदिया की फाइल के आधार पर ही संजय सिंह की गिरफ्तारी हुई है. जांच चल रही है.

जल्द मंत्री बनेंगे राजभर!

वहीं घोसी में सपा को मिली जीत पर राजभर ने कहा कि, ‘घोसी में जीत से बहुत उत्साह से लबरेज है. रामपुर हारे, आजमगढ हारे तो पूरा गढ़ चला गया, तब बोली नहीं आ रही थी. 17 नगर निगम हार गए तब बोली नहीं आ रही थी. बहुजन समाज पार्टी चुनाव नहीं लड़ी, 80,000 वोट वहां पर बसपा का था जो माल बांट कर वहां ले लिया गया और जीत गए.’ वहीं यूपी सरकार में मंत्री बनने को लेकर उन्होंने कहा कि, ‘धैर्य रखिए. हम क्यों नहीं मंत्री बनेंगे. पूरी दुनिया उम्मीद पर काम है, हमें भी उम्मीद है.’

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT