नोएडा: प्रदर्शनकारी किसानों के बीच पहुंचे संजय सिंह, बोले- आपकी आवाज को सदन में उठाऊंगा

भूपेंद्र चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

पिछले लगभग 3 महीने से नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे करीब 81 गांव के किसानों के बीच आज यानी सोमवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्य सभा सांसद संजय सिंह पहुंचे. इस दौरान संजय सिंह ने किसानों के प्रदर्शन का समर्थन किया और सरकार से किसानों की समस्याओं के निस्तारण करने की मांग की.

ऐसा कहा जा रहा है कि राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए नोएडा में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. बता दें कि पिछले एक हफ्ते में संजय सिंह का नोएडा में ये तीसरा दौरा है.

संजय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा,

“नोएडा प्राधिकरण ने किसानों की जमीन अधिग्रहण करते समय उनसे कुछ वादे किए गए थे. इन वादों को प्राधिकरण और सरकार पूरा नहीं कर रही है, जिस वजह से ये किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. मैं किसानों की आवाज को सदन में उठाऊंगा, पहले भी किसानों की आवाज को सदन में उठाया है और आगे भी उठाऊंगा.”

संजय सिंह

आपको बता दें कि नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ गौतमबुद्ध नगर के 81 गांव के किसान लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों की मांग है कि उन्हें उनकी जमीन का उचित मुआवजा दिया जाए. इसके अलावा नक्शा नीति को गांवों में न लागू किया जाए और ग्रामीण इलाकों में दोबारा कॉमर्शियल एक्टिविटी को शुरू किया जाए. वहीं, किसानों का यह भी कहना है कि जब तक उनकी मांगों को नहीं माना जाएगा, तब तक वे प्रदर्शन करते रहेंगे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

संजय सिंह का तंज, ‘अगली बार कहना पड़ेगा PM ने काले किले की प्राचीर से भाषण दिया’

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT