गडकरी बोले- ‘फिर योगी पर भरोसा जताइए, यूपी की सड़कें अमेरिका जैसी होंगी’
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 20 दिसंबर को राज्य की जनता से…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 20 दिसंबर को राज्य की जनता से कहा कि एक बार फिर योगी आदित्यनाथ पर भरोसा जताइए, फिर यूपी की सड़कें अमेरिका जैसी होंगी.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर गडकरी ने कहा, ”योगी जी ने यूपी से गुंडाराज को उखाड़ फेंका है. माफियाराज को बुल्डोजर के नीचे दबा दिया है. अगर राम राज्य की परिकल्पना की जाए, तो आज यूपी में उसका सपना साकार होता दिख रहा है.”
इसके अलावा उन्होंने कहा, ”आज पूरा देश योगी आदित्यनाथ जी को इस बात के लिए याद करता है कि उन्होंने यूपी को माफियाओं से मुक्ति दिलाकर, यूपी को विकास की राह पर लाकर खड़ा कर दिया है. योगी जी ने यूपी को एक नई पहचान दिलावाई है.”
गडकरी ने बीजेपी को लेकर कहा, ”हमारी भारतीय जनता पार्टी वंशवाद और परिवारवाद की पार्टी नहीं है. बीजेपी तो कार्यकर्ताओं और देशभक्तों की पार्टी है.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
उन्होंने यूपी की जनता से कहा, ”मैं आपको वचन देता हूं, विश्वास दिलाता हूं कि एक बार फिर योगी जी पर भरोसा जताइए, फिर यूपी की सड़कें यूरोपियन स्टैंडर्ड ही नहीं बल्कि अमेरिका जैसी होंगी. मैं झूठ नहीं बोलता, करके दिखाऊंगा.”
गडकरी ने कहा, ”मेरे पास मंत्रालय भी ऐसा है, जहां पैसों की कोई कमी नहीं है. प्रदेश मांगते-मांगते थक जाएंगे, लेकिन हम देते-देते नहीं थकेंगे. मैं वचन देता हूं कि डबल इंजन की सरकार बनने दीजिए, यूपी में आने वाले 5 वर्षों में 5 लाख करोड़ रुपये के काम होंगे.”
ADVERTISEMENT
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 20 दिसंबर को जौनपुर में 1123 करोड़ रुपये की तीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास किया.
UP में लोगों ने गुंडागर्दी, गरीबी, बेरोजगारी और भुखमरी समाप्त करने का ट्रेलर देखा: गडकरी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT