बरेली पहुंचे केशव मौर्य ने शिवपाल पर कसा तंज, बोले- ‘भतीजे के साथ लगे रहें, तो बचे रहेंगे’
UP Political News: उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को नगर निगम और निकाय चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन…
ADVERTISEMENT
UP Political News: उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को नगर निगम और निकाय चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करने के लिए बरेली पहुंचे. बरेली पहुंचकर भाजपा मेयर पद प्रत्याशी उमेश गौतम के लिए डिप्टी सीएम ने वोट मांगे. उन्होंने मंच से कहा कि ‘बरेली में कमल खिलाना है.’ वहीं, मौर्य ने सपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘सपा-कांग्रेस आईसीयू में हैं. अगर जनता ने इन्हें मौका दिया तो जनता भी आईसीयू में चली जाएगी.’ उन्होंने कहा कि ‘लक्ष्मी हाथी, हाथ, साइकिल पर नहीं आती बल्कि कमल पर ही आती है. लक्ष्मी हमेशा कमल के फूल पर बैठकर आती है, तो कमल के फूल का बटन दबाकर भारतीय जनता पार्टी को आशीर्वाद दें और सभी प्रतायशियों को जिताएं.’
मौर्य ने शिवपाल पर साधा निशाना
संबोधन के दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सपा के शिवपाल सिंह यादव को घेरते हुए कहा कि ‘चाचा (शिवपाल)अपने भतीजे (सपा प्रमुख अखिलेश यादव) के साथ लगे रहें तो कुछ बचे रहेंगे.’
केशव प्रसाद मौर्य ने बसपा-सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘बसपा और सपा आईसीयू में घुसी हुई हैं और लोग बसपा और सपा को ऑक्सीजन नहीं दे रहे हैं. उनको ऑक्सीजन मिलती है तो वह जनता को परेशान करेंगे. इस बार ट्रिपल इंजन सरकार बन रही है. गुंडागर्दी-माफिया गिरी का अंत हो रहा है.’
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT