MOTN सर्वे: BJP में PM मोदी का उत्तराधिकारी कौन? अमित शाह, CM योगी में कौन आगे?
MOTN Survey: एक सवाल सियासी गलियारों से लेकर पान की गुमटी तक फिजाओं में तैरता रहता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाजपा में उत्तराधिकारी कौन होगा? इसी सवाल का जवाब इंडिया टुडे के 'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे में मिल गया है.
ADVERTISEMENT
MOTN Survey: मौजूदा समय में नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत के बाद वह लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री की कुर्सी पर विराजमान हो गए हैं. मगर इन सब के बीच एक सवाल सियासी गलियारों से लेकर पान की गुमटी तक फिजाओं में तैरता रहता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाजपा में उत्तराधिकारी कौन होगा? इसी सवाल का जवाब इंडिया टुडे के 'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे में मिल गया है. सर्वे के रोचक आंकड़ों को जानने के लिए आगे खबर पढ़ें.
PM मोदी के बाद CM योगी या अमित शाह?
अक्सर यह बहस देखने को मिलती है कि पीएम मोदी के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ देश के प्रधानमंत्री बनेंगे या केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उस पद तक पहुंचेंगे. दोनों नेताओं के समर्थक अपने अपने दावे करते हैं. मगर ऐसे में इस बात को जानना भी जरूरी है कि देश की जनता किस नेता को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है. इसी सवाल का जवाब 'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे से मिल गया है. सर्वे के आंकड़ों के अनुसार, 25.7% लोग अमित शाह चाहते हैं नरेंद्र मोदी के बाद अमित शाह पीएम बनें. दूसरी तरफ, 18.8% ने सीएम योगी आदित्यनाथ को अपना समर्थन दिया है. वहीं, 13.2% नितिन गडकरी, 5.8% राजनाथ सिंह जबकि 5.4% लोग शिवराज सिंह चौहान को नरेंद्र मोदी के बाद पीएम के रूप में देखना चाहते हैं.
MOTN के फरवरी महीने के बाद तस्वीर में क्या बदलाव आया?
गौरतलब है कि MOTN के फरवरी के महीने में 28.8 लोगों ने अमित शाह को अपनी पहली पसंद बताया था. जबकि 18.8% लोगों ने सीएम योगी के पक्ष में अपना समर्थन दिया था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
कब हुआ ये सर्वे?
बता दें कि इंडिया टुडे के मूड ऑफ द नेशन का अगस्त 2024 संस्करण 15 जुलाई, 2024 से 10 अगस्त, 2024 के बीच सी-वोटर के साथ मिलकर किया गया था. सर्वे में देश के सभी 543 लोकसभा क्षेत्रों में 40,591 लोगों का साक्षात्कार लिया गया. वोट और सीट शेयर में दीर्घकालिक रुझानों की पहचान करने के लिए सीवोटर के नियमित साप्ताहिक ट्रैकर के अन्य 95,872 साक्षात्कारों का भी विश्लेषण किया गया.
ADVERTISEMENT