MOTN सर्वे: आज हुआ चुनाव तो मोदी की तुलना में पीएम पद की रेस में कहां खड़े हैं राहुल गांधी?
MOTN Survey : लोकसभा चुनाव के नतीजों को आए दो महीनों से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. 'अबकी बार 400 पार' और 'मोदी की गारंटी' जैसे नारों के साथ चुनावी मैदान में उतरी भाजपा को नतीजों में झटका लगा.
ADVERTISEMENT
Mood of the Nation Survey:: लोकसभा चुनाव के नतीजों को आए दो महीनों से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. 'अबकी बार 400 पार' और 'मोदी की गारंटी' जैसे नारों के साथ चुनावी मैदान में उतरी भाजपा को नतीजों में झटका लगा. भाजपा और उसके सहयोगी लगातार तीसरी बार केंद्र की सत्ता में तो आए पर उनकी सीटों में काफी कमी आई. खुद प्रधानमंत्री मोदी का अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से जीत का अंतर कम रहा. लोकसभा चुनाव के बाद अब सिंतबर में देश में दो राज्यों चुनाव होने हैं. वहीं इस चुनाव के पहले हमारे सहयोगी 'आजतक' ने 'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे किया है. सर्वे से जाना है कि प्रधानमंत्री पद के लिए देश की जनता की पहली पसंद कौन है.
सर्वे के नतीजे बताने से पहले हम आपको बता दें कि 'मूड ऑफ द नेशन' का ये सर्वे 15 जुलाई से लेकर 10 अगस्त तक के बीच किया गया है. इस सर्वे का सैंपल साइज 1,36,436 रखा गया है.
पीएम पद के लिए पहली पंसद कौन
सर्वे में ये पता करने की कोशिश की गई कि अगर आज लोकसभा चुनाव हों तो पीएम के तौर पर पहली पसंद कौन होगा, इसमें 49 फीसदी नरेंद्र मोदी तो 22 फीसदी लोग राहुल गांधी को देखना चाहते हैं. बता दें कि इससे पहले लोकसभा चुनाव के पहले फरवरी में किए गए 'मूड ऑफ द नेशन' के सर्वे में 54 प्रतिशत लोगों प्रधानमंत्री के रूप में पहली पंसद नरेंद्र मोदी थे.वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 13 प्रतिशत लोगों ने प्रधानमंत्री के रुप में पंसद किया था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
किसे मिलेंगी कितनी सीटें
वहीं इस सर्वे में सीटों के लिहाज से भी आंकड़ें जानने की कोशिश की गई. देश में अगर आज लोकसभा चुनाव हुए तो किस पार्टी को कितनी सीट मिलेगी? सर्वे में यह पता लगाने की कोशिश की गई.सर्वे में सामने आए इस आंकड़े के मुताबिक एनडीए को 299 सीटें मिलने का अनुमान है. बीजेपी को 244 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. वहीं कांग्रेस को 106 सीटें मिलने का अनुमान हैं. इंडिया गठबंधन को 233 सीटें मिलने का अनुमान है.
ADVERTISEMENT