‘इनके बहकावे में ना आए…’, मध्यप्रदेश के चुनावी रण में उतरीं मायावती, कांग्रेस के खिलाफ खोला मोर्चा
Uttar Pradesh News : मध्य प्रदेश विधानसभा की 230 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होने हैं. मतदान की तिथि जैसे-जैसे करीब आती जा…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : मध्य प्रदेश विधानसभा की 230 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होने हैं. मतदान की तिथि जैसे-जैसे करीब आती जा रही है, सूबे में चुनावी जनसभाओं का दौर तेज होता जा रहा है. इसी कड़ी सोमवार को बसपा सुप्रमो मायावती (Mayawati) ने मध्यप्रदेश के अशोकनगर में चुनावी रैली की, यहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
"आप लोगों को इनकी हवा-हवाई बातों के बहकावे में नहीं आना चाहिए, खास तौर से पिछड़े वर्ग के लोगों को।"
मध्य प्रदेश के अशोकनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए बसपा प्रमुख मायावती ने कांग्रेस-भाजपा पर निशाना साधा, जनता को दी सावधान रहने की सलाह दी है।#MadhyaPradesh #Mayawati… pic.twitter.com/UMp2fy9gYD
— News Tak (@newstakofficial) November 6, 2023
मध्यप्रदेश के चुनावी रण में उतरीं मायावती
चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि, ‘चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के बड़े नेता कहते हैं कि अति पिछड़े वर्ग को पूरा लाभ दिलाने के लिए जातीय जनगणना होनी चाहिए. इन्हें ये मालूम होना चाहिए कि जब अंग्रेजों के जाने के बाद लंबे समय तक कांग्रेस पार्टी सत्ता में रही तब कांग्रेस के सत्ता के दौरान सबसे पहले पिछड़े वर्ग के लोगों को आरक्षण देने के लिए जो सर्वे हुआ था. उसे कांग्रेस पार्टी की सरकार ने लागू नहीं किया. उसके बाद मंडल कमीशन की रिपोर्ट को भी कांग्रेस सरकार ने लागू नहीं किया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बसपा प्रमुख ने कांग्रेस पर हमला करते हुए आगे कहा कि, ‘जिस कांग्रेस पार्टी ने मंडल कमीशन और काका कालेलकर की रिपोर्ट को लागू नहीं किया. आज चुनाव के दौरान पिछड़ों का वोट लेने के लिए बड़ी-बड़ी बाते कर रहे हैं. लोगों को इनकी हवा-हवाई बातों के बहकावे में नहीं आना चाहिए.’
ADVERTISEMENT