लखनऊ: ‘थप्पड़ कांड के पीड़ित’ कैब ड्राइवर की राजनीति में एंट्री, लड़ेंगे पुरुषों की ‘लड़ाई’

आशीष श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के लखनऊ के चर्चित ‘थप्पड़ कांड के पीड़ित’ कैब ड्राइवर सआदत अली ने राजनीति में एंट्री कर ली है. बता दें कि इसी साल 30 जुलाई को लखनऊ के बाराबिरवा चौराहे पर कैब चालक सआदत अली को प्रियदर्शनी नारायण नामक लड़की ने ’22 थप्पड़’ मारे थे, जिसका वीडियो वायरल हो गया था. अब सआदत अली ने शिवपाल सिंह यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) की सदस्यता ग्रहण की है.

कैब ड्राइवर सआदत अली ने यूपी तक से बातचीत में कहा कि वह देश में उन पुरुषों के लिए काम करना चाह रहे हैं, जो महिलाओं की ओर से प्रताड़ित हैं. वहीं, सआदत अली ने कहा कि किसी भी कैब ड्राइवर को अगर महिलाओं से कोई भी दिक्कत होगी तो वह उनसे संपर्क कर सकता है.

सआदत अली के मुताबिक, पार्टी जॉइन करने के बाद अब वह अपने क्षेत्र से काउंसलर का चुनाव लड़ेंगे और क्षेत्र के उन पुरुषों के साथ खड़े रहेंगे, जो महिलाओं की ओर से प्रताड़ित रहते हैं.

कैब ड्राइवर ने आगे कहा,

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

“बहुत से ऐसे मामले रहते हैं जिनमें पुरुषों की सुनवाई नहीं होती है. मुझे अभी तक न्याय नहीं मिला है. अब मैं राजनीतिक पार्टी ज्वॉइन करके इसके सहारे न्याय पा सकूंगा और अन्य पुरुषों की मदद कर सकूंगा.”

सआदत अली.

कैब ड्राइवर के वकील ने कहा, “हमें न्याय नहीं मिला इसलिए सआदत अली ने पार्टी जॉइन कर ली है.”

ADVERTISEMENT

बता दें कि पुलिस ने इस मामले की शुरुआत में कैब ड्राइवर सआदत अली के खिलाफ कार्रवाई की थी. हालांकि, बाद में पुलिस ने जांच के आधार पर प्रियदर्शनी के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया था.

लखनऊ: 15 साल के मानस ने KBC में जीते 50 लाख पॉइंट्स, जानें इसके मायने, होनहार की कहानी

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT