BJP विधायक ने रुकवा दिया बुल्डोजर? अखिलेश को मिल गया सरकार पर हमले का मौका

आशीष श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद राज्य में ‘अवैध निर्माणों’ पर बुल्डोजर की कार्रवाई तेज हो गई है. इसी कड़ी में योगी सरकार का ‘बुल्डोजर’ लखनऊ के जानकीपुरम थाना क्षेत्र में संदीप गुप्ता नामक शख्स के ‘अवैध निर्माण’ को तोड़ने पहुंचा.

आरोप है कि इस दौरान बीजेपी विधायक ने अधिकारियों से बातचीत कर बुल्डोजर की कार्रवाई को रुकवाया. हालांकि, ‘अवैध निर्माण’ का थोड़ा हिस्सा तोड़ा गया.

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ में जानकीपुरम थाना क्षेत्र संदीप गुप्ता के ‘अवैध निर्माण’ को तोड़ने का आदेश 2015 में हो चुका था. शनिवार को एलडीए के अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और कार्रवाई शुरू करा दिए. इस बीच वहां स्थानीय बीजेपी विधायक नीरज बोरा मौके पर पहुंच गए और ‘अवैध बिल्डिंग’ गिराने आए एलडीए के अधिकारियों से बातचीत की. इसके बाद बुल्डोजर द्वारा ‘अवैध निर्माण’ का थोड़ा हिस्सा तोड़ा गया और फिर एलडीए के अधिकारियों की टीम वापस चली गई.

बीजेपी विधायक नीरज बोरा के मुताबिक, उनके पार्टी कार्यकर्ता की बिल्डिंग थी, जिसको एलडीए गिराने आई थी. हमने सिर्फ फोन करके नियम जानने की कोशिश की, ताकि किसी गलत के खिलाफ तो कार्रवाई नहीं की जा रही है. कंपाउंडिंग फीस की बात थी, जो कि जमा करने को कहा गया.

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना

इस मामले से जुड़ी खबर को शेयर कर समाजावदी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, “जनता पूछ रही है कि प्रदेश भर में भाजपा से संबद्ध लोगों के अनगिनत अवैध निर्माणों पर बुल्डोजर क्यों नहीं चल रहा है. सवाल ये है कि अवैध निर्माणकर्ता भाजपाइयों को कौन बचा रहा है और किसलिए बचा रहा है. वैध-अवैध के नियम क्या दल देखकर लगाए जाएंगे?”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अब MLC चुनाव में अखिलेश ने लगाया ‘धांधली’ का आरोप, वीडियो शेयर कर ये कहा

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT