UP चुनाव में हनी ट्रैप! युवती ने नेताजी को किया वीडियो कॉल, अश्लील Pic से कर रही ब्लैकमेल

आशीष श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 लड़ रहे एक निर्दलीय प्रत्याशी की हनी ट्रैप का शिकार होने की खबर सामने आई है. बता दें कि निर्दलीय प्रत्याशी को ब्लैकमेल करने की कोशिश की गई और उनसे रुपयों की डिमांड की जा रही है. मामले में पीड़ित ने लखनऊ के विभूतिखंड थाने में शिकायत दर्ज करा दी है. वहीं, शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.

मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित प्रत्याशी लखनऊ के विभूति खंड थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और जौनपुर की माधवगढ़ विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. आरोप है कि एक युवती ने उनको वीडियो कॉल किया और जब उन्होंने फोन उठाया तो थोड़ी देर बाद उसने अश्लील बातें करनी शुरू कर दीं.

निर्दलीय प्रत्याशी के मुताबिक, फोन कटने के बाद उनके पास एक अश्लील फोटो आ गई, जिसके बाद युवती ने उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. हालांकि, प्रत्याशी ने इस मामले की शिकायत विभूति खंड थाने में दर्ज करा दी है.

मामले में पुलिस ने क्या कहा?

लखनऊ के एडीसीपी (पूर्वी) कासिम अब्दी के मुताबिक, “जौनपुर की माधवगढ़ विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी ने मुकदमा दर्ज कराया है. उनके पास एक नंबर से वीडियो कॉल आया था, जिसके बाद युवती ने अश्लील बातें करनी शुरू कर दीं. जो अश्लील फोटो उनके पास आई है, उसके जरिए उन्हें ब्लैकमेल करने की कोशिश और उनसे रुपयों की डिमांड की गई. पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

UP चुनाव: 5 फेज की वोटिंग के बाद कौन सरकार बनाने की तरफ बढ़ रहा? जानिए एक्सपर्ट की राय

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT