जयंत को अखिलेश ने दी 7 सीटें! सपा-RLD में गठबंधन के बाद सामने आई बड़ी जानकारी
Uttar Pradesh News : लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav 2024) के लिए राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. पार्टियों के गठबंधन होने लगे…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav 2024) के लिए राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. पार्टियों के गठबंधन होने लगे हैं. इसी बीच उत्तर प्रदेश में भी हलचल तेज हो गई है. उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल के बीच गठबंधन का ऐलान हो गया. वहीं गठबंधन के ऐलान के बाद समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के बीच सीटों को लेकर सहमति बन गई है. सीटों के बंटवारे को लेकर अखिलेश यादव का बड़ा बयान सामने आया है.
जयंत को अखिलेश ने दी 7 सीटें
समाजवादी पार्टी (SP) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि, ‘हमारी और RLD के जयंत चौधरी जी की बात अच्छी हुई. हमने मिलकर 7 सीटों पर चर्चा की है. कांग्रेस के साथ भी गठबंधन की बात हो रही है. कई बैठक दिल्ली में हो चुकी हैं. बहुत जल्द ही और बैठक होगी और रास्ता निकाल लिया जाएगा. INDIA गठबंधन मजबूत हो, सवाल सीट का नहीं जीत का है. जीत के आधार पर हम सब लोग मिलकर फैसला लेंगे.’
हुआ बड़ा एलान
जानकारी के मुताबिक समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के बीच 2024 के लोकसभा चुनाव हेतु समझौता तय राष्ट्रीय लोकदल के लिये समाजवादी पार्टी ने 7 लोकसभा सीटें छोड़ी हैं. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव व राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह की मुलाकात के बाद ये समझौता तय हुआ. रालोद के खाते में कैराना, हाथरस, मथुरा, मुजफ्फरनगर, बागपत, बिजनौर और अमरोहा सीट के जाने की बात कही जा रही है. सभी सीटें पश्चिमी यूपी की है. हांलाकि इन सीटों पर अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बता दें कि 2019 में रालोद को गठबंधन के तहत सपा से मथुरा, मुजफ्फरनगर और बागपत सीट मिली थी, लेकिन तीनों ही सीट पर पार्टी को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था.
ADVERTISEMENT