2024 में सपा चीफ अखिलेश, डिंपल और शिवपाल यादव इन लोकसभा सीटों से लड़ेंगे चुनाव!

आशीष श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

अगले साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सत्तापक्ष और विपक्ष समेत तमाम राजनीतिक दलों के संभावित उम्मीदवारों को लेकर सियासी सरगर्मियां बढ़ गई हैं. यूपी में भी मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी की तरफ से संभावित वीआईपी उम्मीदवारों को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं.

सूत्रों के मुताबिक, सपा मुखिया अखिलेश यादव, उनकी पत्नी डिंपल यादव, उनके चाचा शिवपाल यादव जैसे वीआईपी उम्मीदवारों के लिए पार्टी ने लोकसभा सीटों का चयन कर लिया है.

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की संभावना है और उनकी पत्नी और सांसद डिंपल यादव मैनपुरी से चुनाव लड़ सकती हैं. सपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव के बेटे और फिरोजाबाद के पूर्व सांसद अक्षय यादव के फिरोजाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की संभावना है.

वहीं, अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव भी आजमगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. धर्मेंद्र यादव पहले भी बदायूं से चुनाव लड़ चुके हैं. इसके अलावा लालजी प्रसाद वर्मा अंबेडकर नगर लोकसभा सीट से और पार्टी का दलित चेहरा रहे अवधेश प्रसाद फैजाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

UP में कौन मार रहा बाजी?

एबीपी न्यूज-सी वोटर सर्वे के आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से बीजेपी नीत एनडीए 73 से लेकर 75 सीटे तक जीत सकती है. वहीं, इंडिया गठबंधन (सपा, कांग्रेस, रालोद) यूपी में 4 या 6 सीटों पर ही जीतता हुआ नजर आ रहा है. सर्वे की मानें तो बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ज्यादा से ज्यादा 2 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है.

2019 में यूपी में कैसे रहे थे नतीजे?

बता दें कि साल 2019 में भी उत्तर प्रदेश में मोदी-योगी लहर चली थी. इस दौरान एनडीए ने कुल 64 लोकसभा सीटों पर कब्जा जमाया था. दूसरी तरफ मैदान में अखिलेश और मायावती का सपा-बसपा गठबंधन था. मगर ये गठबंधन भी भाजपा की लहर को रोक नहीं पाया.

साल 2019 में बसपा को 10 तो वहीं सपा को 5 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल हुई थी. तो वहीं कांग्रेस ने सिर्फ रायबरेली लोकसभा सीट पर ही जीत हासिल की थी. यहां तक की राहुल गांधी अपनी अमेठी लोकसभा सीट भी हार गए थे.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT