लखीमपुर खीरी: प्रधान की तारीफ पर महिला ने मंत्री स्वतंत्र सिंह के सामने खूब सुनाया
यूपी सरकार के जल एवं शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह गुरुवार को लखीमपुर खीरी जिले के मुड़ियाखेड़ा गांव जल जीवन मिशन के कार्यक्रम में शामिल…
ADVERTISEMENT
यूपी सरकार के जल एवं शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह गुरुवार को लखीमपुर खीरी जिले के मुड़ियाखेड़ा गांव जल जीवन मिशन के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. जल जीवन मिशन के कार्यक्रम में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह जल योजना के काम पर बोल रहे थे और अपने प्रतिनिधियों की तारीफ कर रहे थे, तभी जो हुआ उसे सुनकर खुद मंत्री भी हैरान रह गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
जल जीवन मिशन के कार्यक्रम में जनता को संबोधित करने के दौरान उन्होंने गांव के प्रधान की तारीफ करते हुए महिलाओं से एक सवाल पूछा. मंत्री ने प्रधान का हाथ उठाकर पूछा कि इन प्रधान जी को आप लोग पहचानती हैं, यही पानी पहुंचा रहे हैं. इसपर भीड़ में बैठी एक महिला ने कहा कि इनको कौन नहीं जानता है, सब जानते हैं, गांव के लुच्चा हैं. इसके आगे महिला ने अन्य आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग किया. यह जवाब सुन मंत्री हैरान रह गए और फिर उन्होंने महिला बैठने को कहा.
'इनको कौन नहीं जानता, गांव के लुच्चा हैं', जब भरी सभा में मंत्री से बोल दिया महिला ने
लखीमपुर खीरी जिले के दौरे पर गए यूपी सरकार में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह जल योजना के काम पर बोल रहे थे और बता रहे थे कि उनके ये प्रतिनिधि बहुत अच्छा काम कर रहें हैं, तभी जो हुआ उसे… pic.twitter.com/RM4iazAEsf
— UP Tak (@UPTakOfficial) June 15, 2023
जल शक्ति मंत्री के सामने गांव की महिलाओं ने जब प्रधान का परिचय लुच्चे के तौर पर दिया. उसके बाद यूपी तक की टीम ने उन महिलाओं को ढूंढ निकाला, जिन्होंने यूपी सरकार के जल एवं शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के सामने प्रधान के लिए यह शब्द बोला.यूपी तक से बातचीत करते हुए कैमरे पर जल जीवन मिशन में नौकरी दिलाने का हवाला देते हुए प्रधान पर गंभीर आरोप लगाए.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
यूपी सरकार के जल एवं शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह जनपद में जल जीवन मिशन लघु सिंचाई सहित कई योजनाओं के लाभार्थियों को योजनाओं की जानकारी और उन्हें प्रमाण पत्र सौंपने के लिए एक दिवसीय यात्रा पर लखीमपुर पहुंचे थे.
ADVERTISEMENT