गोरखपुर से योगी की जीत जरूरी क्यों बता रहे टिकैत, SP-RLD को दिया समर्थन? जानें क्या बोले

पंकज श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

भारतीय किसान यूनियन (BKU) के प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत ने यूपी के आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ा बयान दिया है. राकेश टिकैत ने समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) को किसी भी तरह का समर्थन देने की चर्चाओं पर एक तरह से विराम देते हुए ऐसी किसी भी खबर का खंडन किया है. राकेश टिकैत ने कहा किसान यूनियन किसी भी सियासी पार्टी या गठबंधन को अपना समर्थन नहीं देगी. इतना ही नहीं, राकेश टिकैत ने गोरखपुर से सीएम योगी के जीतने की बात भी तंजात्मक लहजे में की.

आपको बता दें कि BKU अध्यक्ष नरेश टिकैत ने एक ऐसा बयान दे दिया है, जिसकी वजह से अब राकेश टिकैत की प्रतिक्रिया सामने आई है. नरेश टिकैत ने सिसौली में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि समाजवादी पार्टी-राष्ट्रीय लोक दल (एसपी-आरएलडी) गठबंधन के प्रत्याशियों को राज्य के लोग समर्थन देंगे. हालांकि बाद में नरेश टिकैत का एक और वीडियो सामने आया.

न्यूज एजेंसी एएनएआई पर जारी वीडियो में नरेश टिकैत को यह कहते हुए देखा जा सकता है कि उन्होंने ऐसा कुछ कह दिया, जो नहीं कहा जाना चाहिए. किसान संयुक्त मोर्चा सुप्रीम है, अगर कोई भी कैंडिडेट यहां आता है, तो हम आशीर्वाद देंगे, लेकिन किसी को समर्थन मांगने के लिए यहां नहीं आना चाहिए.

अब राकेश टिकैत ने भी अपने बयान में इसी लाइन को आगे बढ़ाया है. टिकैत ने कहा है कि एक प्रत्याशी आशीर्वाद मांगने आया था, उसे सिर्फ आशीर्वाद दिया गया था, उसे समर्थन देने की कोई बात नहीं की गई थी. टिकैत ने कहा कि यूपी में मजबूत विपक्ष के लिए योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर सीट से जीतना जरूरी है. इसे एक तरह से सीएम योगी पर उनके तंज के रूप में समझा जा रहा है.

किसानों के चिंतन शिविर में संगम पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा, ‘किसान यूनियन किसी भी सियासी पार्टी या गठबंधन को अपना समर्थन नही देगी.’ विधानसभा चुनाव को लेकर टिकैत ने कहा कि यूपी में मजबूत विपक्ष के लिए योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर सीट से जीतना जरूरी है. टिकैत ने कहा, ‘दो चीजें एक साथ होने जा रही हैं. योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से चुनाव जीतेंगे और उनके चुनाव जीतने पर मार्च महीने से विपक्ष मजबूत होगा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

राकेश टिकैत ने कहा, ‘किसान यूनियन 22 जनवरी से 3 दिनों तक लखीमपुर खीरी में फिर डेरा जमाएगी. 21 जनवरी को ही पहुंच जाएंगे. लखीमपुर जेल भेजे गए और हिंसा में मारे गए किसानों के परिवार वालों से मुलाकात करेंगे.

टिकैत बोले- ‘मोदी बीच में हटेंगे, बनेंगे राष्ट्रपति, योगी PM बनेंगे, प्रदेश कोई और देखेगा’

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT