फोटो में विधायकों के साथ नहीं थे दोनों डिप्टी CM, अखिलेश ने पूछा- आए नहीं या बुलाए नहीं गए?

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

बीतों दिनों उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र चल रहा था. बजट सत्र के दौरान समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) आमने-सामने थे. खूब सियासत हुई और जमकर सियासी दलों ने एक दूसरे पर हल्ला बोला. बजट सत्र के दौरान एक तस्वीर खूब वायरल हुई थी. इस तस्वीर में सदन के सभी विधायक मौजूद दिख रहे थे. मगर इस फोटो में उत्तर प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) और ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) नहीं थे.

अब इस पर भी सियासत हो गई है. इसी फोटो को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भाजपा पर तंज कसा है. अखिलेश ने प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Adityanath Government) से मांग की है कि सरकार इस बात का जवाब दे कि फोटो के दौरान प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री वहां क्यों मौजूद नहीं थे.

ये कहा अखिलेश यादव ने

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सपा प्रमुख और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, “दोनों उपमुख्यमंत्रियों के बिना खींची गई सदन-विधायकों की तस्वीर अधूरी है. हमारी मांग है कि सरकार की तरफ़ से उनकी अनुपस्थिति का ये स्पष्टीकरण आए कि क्या वो लोग आए नहीं या बुलाए नहीं गए. क्या उपमुख्यमंत्रियों के पद का कोई महत्व है या नहीं? क्या उनकी गिनती होती भी है या नहीं?”

अब देखना यह होगा कि भारतीय जनता पार्टी की तरफ से समाजवादी पार्टी के इस वार का क्या पलटवार दिया जाता है. बता दें कि सपा वैसे भी अक्सर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को लेकर तंज कसती रहती है. इस बार सपा ने दोनों डिप्टी सीएम को लेकर योगी सरकार से सवाल पूछ डाला है. 

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT