PDP ने यूपी में यूएपीए के तहत आरोपी कश्मीरी विद्यार्थियों की मदद का किया ऐलान
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने बुधवार को कहा कि वर्तमान टी-20 वर्ल्डकप में भारत-पाकिस्तान क्रिक्रेट मैच के सिलसिले में अवैध गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के…
ADVERTISEMENT
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने बुधवार को कहा कि वर्तमान टी-20 वर्ल्डकप में भारत-पाकिस्तान क्रिक्रेट मैच के सिलसिले में अवैध गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत जिन लोगों पर मामला दर्ज किया गया है, उन सभी को वह कानूनी मदद मुहैया कराएगी.
पीडीपी प्रवक्ता अनिल सेठी ने ट्वीट किया, “पीडीपी ने उन सभी को कानूनी सहायता देने का निश्चय किया है जिनपर वर्तमान टी 20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान क्रिक्रेट मैच के सिलसिले में यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया गया है और जो न्याय पाने में समर्थ नहीं है.”
उन्होंने लिखा, “जिन लोगों को कानूनी सहायता की जरूरत है, वे संपर्क कर सकते हैं.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि आगरा में तीन कश्मीरी विद्यार्थियों को 25 अक्टूबर को भारत के हार जाने के बाद पाकिस्तान के समर्थन में कथित रूप से नारे लगाने पर गिरफ्तार किया गया था.
आगरा की कई वकील एसोसिएशनों ने यह कहते हुए इन विद्यार्थियों की कोई कानूनी सहायता करने से इनकार कर दिया था कि उनकी हरकत ‘राष्ट्र-विरोधी’ है.
वहीं, श्रीनगर में भी पाकिस्तानी की जीत पर जश्न मनाने को लेकर दो मेडिकल कॉलेजों के कई विद्यार्थियों पर दो मामले दर्ज किए गए.
ADVERTISEMENT
T20 मैच में ‘पाकिस्तान की जीत का जश्न’: आगरा में 3 कश्मीरी छात्र अरेस्ट, CM योगी ने चेताया
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT