जौनपुर: एसपी नेता ने अपनी ही पार्टी के विधायक के खिलाफ किया केस, जानें क्या है मामला

राजकुमार सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में समाजवादी पार्टी (एसपी) के प्रदेश महासचिव के स्वागत के काफिले में गाड़ियों के ओवरटेक करने के विवाद में मल्हनी से पार्टी विधायक लकी यादव के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. लकी यादव के अलावा उनके 3 अन्य समर्थकों पर भी बलवा, मारपीट और जान से मारने की धमकी समेत कई गंभीर आरोपों के साथ मुकदमा दर्ज कराया गया है. समाजवादी पार्टी नेता डॉ. मनोज यादव की तहरीर पर यह कार्रवाई हुई है.

वहीं, लकी यादव ने भी मनोज यादव समेत कई उनके समर्थकों के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल, हमला करने समेत कई आरोपों के साथ बक्सा थाने में मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

क्या है मामला

बता दें कि पूर्व मंत्री और एसपी के कद्दावर नेता राजनारायण बिंद को प्रदेश महासचिव बनाया गया है. 23 अक्टूबर को उनके जौनपुर आगमन पर जिले के सभी नेता और विधायक उनका स्वागत करने पहुंचे थे. स्वागत के बाद एसपी नेताओं और कार्यकर्ताओं का लंबा काफिला जौनपुर की तरफ आ रहा था.

इस बीच, गाड़ियों के ओवरटेक करने के चक्कर में मल्हनी विधानसभा के लखौवां बाजार में एसपी विधायक लकी यादव और पार्टी नेता मनोज यादव के समर्थकों में गाली-गलौज और हाथापाई हो गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मनोज यादव ने विधायक लकी यादव और उनके 3 समर्थकों के खिलाफ बक्सा थाने में केस दर्ज कराया है.

दूसरी तरफ, इस मामले में लकी यादव ने सोशल मीडिया पर बयान जारी किया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

लकी यादव ने कहा है, “यह मेरी राजनीतिक छवि खराब करने के लिए किया जा रहा है. प्रदेश महासचिव राजनारायण बिंद के स्वागत के लिए काफिले में आ रहा था. मैं प्रदेश महासचिव और जिलाध्यक्ष की गाड़ी में बैठा हुआ था. गाड़ी को ओवरटेक करने के चक्कर में कहासुनी और हाथापाई हुई. मारपीट के वायरल वीडियो में कहीं भी नहीं हूं. मैंने कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया.”

एसपी विधायक ने दावा किया सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में डॉ. मनोज यादव और उनके समर्थक मुझे गालियां दे रहे हैं, यह मेरे ऊपर हमले की साजिश थी.

पुलिस के मुताबिक, एसपी विधायक लकी यादव और उनके 3 समर्थकों के खिलाफ बक्सा थाने में आईपीसी की धारा 147/ 148/ 323/ 504/ 506/ 394 के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू हो गई है.

ADVERTISEMENT

वहीं, विधायक लकी यादव की ओर से डॉ. मनोज यादव और उनके समर्थकों के खिलाफ दी गई तहरीर के संबंध में पूछे गए सवाल पर बक्सा थाने के प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है, आगे की कार्रवाई जल्द ही की जाएगी.

यूपी में चुनावों से पहले कांग्रेस को झटके, बुंदेलखंड के बड़े नेताओं ने थामा एसपी का दामन

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT