CM योगी आदित्यनाथ बोले, ‘समाजवादी पार्टी ने हज हाउस बनवाया, हमने कैलाश मानसरोवर भवन’

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (एसपी) पर निशाना साधते हुए कहा कि SP सरकार ने अपने शासनकाल में गाजियाबाद में हज हाउस बनवाया था, जबकि उनकी सरकार ने कैलाश मानसरोवर भवन की स्थापना कराई है.

योगी ने गाजियाबाद में कहा, ‘इससे पहले गाजियाबाद में हज हाउस का निर्माण कराया गया था. हमारी सरकार ने यहां कैलाश मानसरोवर भवन बनवाया है. पूर्व में माफिया लोग व्यापारियों को प्रताड़ित करते थे, लेकिन अब कोई भी माफिया किसी कारोबारी, डॉक्टर या गरीब व्यक्ति की संपत्ति हड़पने का साहस नहीं कर सकता. अगर कोई ऐसा करता है, तो बुल्डोजर चलेगा.’

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि पूर्व में गरीबों के लिए आवंटित राशन अन्न माफिया के जरिये बांग्लादेश में दिया जाता था, मगर आज अनाज सीधे गरीबों तक पहुंच रहा है और 15 करोड़ लोगों को मिल रहा है। डबल इंजन की सरकार अनाज की डबल डोज दे रही है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

गौरतलब है कि सितंबर 2016 में तत्कालीन एसपी सरकार के कार्यकाल में गाजियाबाद में हज हाउस का उद्घाटन हुआ था, जबकि कैलाश मानसरोवर भवन का लोकार्पण दिसंबर 2020 में किया गया था.

योगी ने कहा, ‘वर्ष 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में लोगों को बिजली नहीं होती थी. जो लोग आज 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की बात कर रहे हैं उनसे यह पूछा जाना चाहिए कि आखिर अपने शासनकाल में उन्होंने बिजली क्यों नहीं दी, जिसकी वजह से लोग अंधेरे में रहने के आदी हो गए? क्योंकि चांदनी रात चोरों को अच्छी नहीं लगती है. यही वजह है कि सपा लोगों को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रही है और नए-नए वादे करने में व्यस्त हैं.’

सपा के सत्ता में आने पर पुरानी पेंशन बहाल करने के अखिलेश यादव के वादे के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘वह कहते हैं कि पुरानी पेंशन बहाल करेंगे। जब पुरानी पेंशन रोकी गई थी तब उनके अब्बा जान (मुलायम सिंह यादव) ही मुख्यमंत्री थे.’’

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT