पहली बार किसी मामले में धनंजय सिंह को हुई सजा...बहुबली के आपराधिक इतिहास की लंबी है फेहरिस्त
बीते तीन दशक से उत्तर प्रदेश की सियासत में बाहुबली धनंजय सिंह को पहली बार किसी केस में सजा सुनाई गई है.
ADVERTISEMENT

Uttar Pradesh News :बीते तीन दशक से उत्तर प्रदेश की सियासत में बाहुबली धनंजय सिंह को पहली बार किसी केस में सजा सुनाई गई है. नमामि गंगे के प्रोजेक्ट मैनेजर का अपहरण और रंगदारी वसूली के मामले में जौनपुर की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट ने धनंजय सिंह और उसके साथी संतोष विक्रम सिंह को 7 साल की सजा और 50 हजार का जुर्माना लगाया है. कभी उत्तर प्रदेश पुलिस के एनकाउंटर में मारे जाने की झूठी कहानी से बाहुबली बने धनंजय सिंह पर 43 मुकदमे दर्ज थे लेकिन आज सिर्फ 10 मुकदमे लंबित है. यह पहला मामला है जब धनंजय सिंह को 7 साल की सजा सुनाई गई है. अदालत के इस फैसले के साथ धनंजय सिंह के राजनीतिक सफर पर हाई कोर्ट से राहत मिलने तक विराम लग गया है.









