आज अखिलेश संग बैठक में डिंपल यादव भी हुईं शामिल, फिर सामने आई सपा की ये नई स्ट्रैटिजी

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय में मंगलवार को पार्टी के मीडिया सेल की बैठक हुई. इस बैठक में सपा चीफ अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और उनकी पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) भी शामिल हुईं. इस दौरान अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

उन्होंने कहा,

“उत्तर प्रदेश में भाजपा ने बुल्डोजर से जंगलराज कायम कर दिया है. किसान तबाह है. कानून व्यवस्था चौपट है. महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी बड़े मुद्दे हैं. जनता को भाजपा सरकार की विफलताओं के बारे में बताना है. समाजवादी सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक फिर एक बार पहुंचाना जरूरी है. साल 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को सभी 80 सीटों पर पराजित करना है.”

यादव ने कहा कि भाजपा की राजनीति विध्वंसकारी है. वह समाज में नफरत फैलाती है. महिलाओं का उत्पीड़न, हिरासत में मौतें भाजपा सरकार के माथे पर कलंक है. वह अपराधिक व्यवस्था को ताकत देती हैृ. भाजपा शासनकाल में शिक्षा-स्वास्थ्य सेवाएं बर्बाद हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा भावनाओं के साथ खिलवाड़ करती रहती है. भाजपा रचनात्मक भूमिका अपनाने में असमर्थ है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सपा चीफ ने कहा,

“भाजपा संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने का काम कर रही है. भाजपा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमलावर है. लोकतंत्र पर हमला भारत की स्वतंत्रता पर हमला है. समाजवादी पार्टी सामाजिक न्याय के लिए संघर्षरत रही है. जातीय जनगणना की मांग इसलिए की जा रही है, ताकि सबको समानुपातिक भागीदारी और सम्मान मिल सके. इससे लोकतांत्रिक व्यवस्था मजबूत होगी.”

बैठक में प्रवक्ताओं ने कहा कि समाजवादी सरकार का विकासकार्यों पर ध्यान था. युवाओं के भविष्य की चिंता थी. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे मेट्रो रेल, कैंसर संस्थान, छात्रों को लैपटाप, 55 लाख गरीब महिलाओं को पेंशन, महिला अपराध नियंत्रण और सुरक्षा के लिए 1090 वूमेन पावर लाइन सेवा, प्रसूताओं को अस्पताल आने जाने के लिए 102 एम्बूलेंस सेवा, सड़क दुर्घटनाओं में घायलों के लिए 108 डायल एम्बूलेंस सेवा से लोग लाभान्वित हुए थे.

ADVERTISEMENT

प्रवक्ताओं ने कहा कि भाजपा ने विकास के नाम पर सिर्फ शिलान्यास किए हैं. एक यूनिट बिजली का उत्पादन नहीं किया. भाजपा ने सिर्फ समाजवादी सरकार के कामों पर अपनी मुहर लगाई है. भाजपा के इस झूठ को उजागर करना है. भाजपा की वादाखिलाफी की जानकारी दृढ़ता से जनता को देना है.

प्रवक्ताओं का यह भी कहना था कि समाजवादी पार्टी के मुद्दे जनसापेक्ष है, जबकि भाजपा का चरित्र जनविरोधी है. भाजपा के डबल इंजन के बाद भी विकास की गति पर कोई अंतर नहीं आ सका. उत्तर प्रदेश ही देश का भविष्य तय करता है. इसलिए अब 2024 में इंजन का चालक बदलना ही होगा. उन्होंने कहा कि हमारे पास अखिलेश यादव के रूप में एक बेदाग नेतृत्व है, जिन पर जनता का पूरा भरोसा है. इस भरोसे को हमें कायम रखना है.

अखिलेश यादव ने कहा कि आज सोशल मीडिया की बहुत अहमियत है. इसमें मीडिया सेल से जुड़े सभी युवाओं को सक्रिय एवं सजग रहना है. भाजपा फर्जी खबरें प्रचारित करने में माहिर है. जनता को भाजपा के कारनामों से परिचित कराना है. भाजपा के झूठ का पर्दाफाश करने में देर नहीं होनी चाहिए. जनता के सम्पर्क में रहकर भाजपा की जुमलेबाजी से उन्हें अवगत कराते रहना होगा.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT