मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज हो गए ओम प्रकाश राजभर? जानिए जेपी नड्डा से क्यों मिलने पहुंचे
उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारों से एक ऐसी खबर निकलकर आई है, जिसने सियासी पारा चढ़ा दिया है. खबर है कि सुभापसा के मुखिया ओम प्रकाश राजभर अपनी सहयोगी भाजपा से नाराज बताए जा रहे हैं.
ADVERTISEMENT
Om Prakash Rajbhar News: उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारों से एक ऐसी खबर निकलकर आई है, जिसने सियासी पारा चढ़ा दिया है. खबर है कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभापसा) के मुखिया ओम प्रकाश राजभर अपनी सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से नाराज बताए जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, ओपी राजभर भाजपा के साथ इस आश्वासन पर आए थे कि यूपी की योगी सरकार में उन्हें मंत्री बनाया जाएगा. मगर अभी तक योगी मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हुआ है और ओम प्रकाश राजभर मंत्री नहीं बन सके हैं. अब खबर यह सामने आई है कि मंत्री न बनाए जाने को लेकर राजभर नाराज हैं और वह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने पहुंचे हैं.
‘मेरा नंबर आएगा, मेरा नंबर आएगा’ कहते-कहते महीनों बीत गए, लेकिन राजभर का अभी तक मंत्री बनने का नंबर नहीं आया. राजभर जहां जाते हैं, पत्रकार उनसे यही सवाल पूछने लगते हैं कि उनका नंबर कब आएगा और अब इस बात से राजभर नाराज बताए जा रहे हैं.
इस बीच सूत्रों के हवाले से यह खबर निकलकर आई है कि ओपी राजभर, जेपी नड्डा से मुलाकात करने गए हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि जेपी नड्डा से यूपी में मंत्री नहीं बनाए जाने की नाराजगी जताने राजभर पहुंचे हैं.
सर्वे में राजभर की पार्टी को एक सीट जीतने का अनुमान
2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. इस बीच पान की गुमटी से लेकर बड़े-बड़े दफ्तरों में यही सवाल तैर रहा है कि आखिर यूपी में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी. इन दिनों जनता का मूड तलाशने के लिए कई सर्वे किए जा रहे हैं. इस बीच ताजा सर्वे इंडिया टीवी-CNX का सामने आया है. इस सर्वे के यूपी के आंकड़े हैरान कर देने वाले हैं. खबर में आगे जानिए सर्वे के आंकड़ों से क्या पता चला है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इंडिया टीवी-CNX के आंकड़ों के अनुसार,
- BJP- 70
- SP-4
- Congress- 2
- Apna Dal- 2
- SBSP-1
- RLD-1
- BSP-0
इस सर्वे के अनुसार, आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उत्तर प्रदेश में बंपर 70 सीटें जीतती हुई नजर आ रही है. वहीं, अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी (सपा) 4, कांग्रेस 2, अनुप्रिया पटेल के नेतृत्व वाली अपना दल (S) 2, ओम प्रकाश राजभर के नेतृत्व वाली सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) 1 और जयंत चौधरी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) 1 सीट जीत सकती है. वहीं, इस सर्वे से चौंकाने वाली बात यह पता चली है कि बसपा 2024 में 2014 जैसा प्रदर्शन कर सकती है. मसलन उसे 2014 की तरह 0 सीटें मिलने का अनुमान है.
तो राजभर की पार्टी का खुल जाएगा खाता
इस सर्वे से सबसे चौंकाने वाली बात यह पता चली है कि अगर ये आंकड़े सही साबित हुए तो पहली बार ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा का लोकसभा में खाता खुल जाएगा. बता दें कि फिलहाल सुभासपा की यूपी विधानसभा में 6 सीटें हैं.
(हिमांशु मिश्रा के इनपुट्स के साथ)
ADVERTISEMENT