वृंदावन में समाप्त हुई कांग्रेस की पश्चिमी उत्तर प्रदेश की ‘प्रतिज्ञा यात्रा’

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी द्वारा सहारनपुर से प्रारंभ की गई कांग्रेस की पश्चिमी उत्तर प्रदेश ‘प्रतिज्ञा यात्रा’ सोमवार को वृंदावन पहुंचकर समाप्त हुई. इस अवसर पर संवाददाताओं से बातचीत में पार्टी के प्रवक्ता प्रमोद कृष्णम ने राज्य की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘हमारी नेता ने राज्य की अधार्मिक, अलोकतांत्रिक, असंवैधानिक, किसान विरोधी, दलित विरोधी, नौजवान विरोधी एवं प्रेम व सद्भाव विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया है.’’

उन्होंने जनता से अपील की कि वह जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने में कांग्रेस की मदद करे. इस मौके पर यात्रा में विशेष रूप से शामिल किए गए ओलम्पिक खेलों में कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज विजेंद्र सिंह ने कहा, ‘‘मुझे पार्टी ने इस यात्रा में युवाओं के प्रतिनिधि के तौर पर शामिल किया है. मैं उन्हें आश्वस्त करना चाहता हूं कि मैं उनकी आवाज बनकर आया हूं और युवा जो चाहते हैं, मैं उसे पार्टी के बीच उठाता रहूंगा.’’

पार्टी के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने यहां कहा कि आगामी उत्तर प्रदेश चुनावों में महिलाओं को 40 फीसदी टिकट देने के कांग्रेस के फैसले से न केवल पार्टी को चुनाव जीतने में मदद मिलेगी, बल्कि इससे राज्य में व्यवस्था और माहौल परिवर्तित होगा. वह विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य में की जा रही कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा के हिस्से के रूप में यहां आए थे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT